वेलेंटाइन डे को कम बजट में ऐसे मनाएं…

वेलेंटाइन डे हर व्यक्ति के लिए अपना प्यार जताने का सबसे बेहतर दिन होता है। इस दिन अगर कोई व्यक्ति किसी से अपने प्यार का इजहार तो अक्सर जवाब में हां सुनने की उम्मीद होती है। इसके अलावा जो लोग कमिटिड होते हैं उनमें भी इस दिन को खास तरह से मनाने का क्रेज होता है। अपने पार्टनर के साथ वेलेंटाइन डे मनाने के लिए लोग सालभर का इंतजार करते हैं।

वेलेंटाइन डे को कम बजट में ऐसे मनाएं

वेलेंटाइन डे के लिए आपने भी प्लॉन बना ही लिया होगा। लेकिन अगर आप अपने बजट यानि कि पैसों की तंगी को लेकर परेशान हैं और कोई प्लॉन नहीं कर पा रहे हैं तो अपको परेशान होने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है। आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बता रहे हैं जिनसे आप कम बजट में वेलेंटाइन डे का पूरा मजा ले सकते हैं।

ऑफिस से छुट्टी ले लें

अगर आप शादीशुदा हैं तो अपने पार्टनर को छुट्टी का सप्राइज दें। यकीन मानिए आपकी छुट्टी की बात सुनकर आपका पार्टनर झूम जाएगा जैसे आपने उसे डायमंड गिफ्ट किया हो। इस दिन आप ऐसे कपड़े पहिनये जैसे आप यहां पूरी मस्‍ती मनाने के लिए बैठे हैं। घर में म्‍यूजिक बजाएं और अपने घर को एक अलग प्रकार की थीम के साथ सजाइए।

यह अपने पार्टनर को हनीमून की याद दिलाने का भी तरीका है। इस दिन आप अपने पार्टनर के साथ कोज़ी नाइट का भी मजा ले सकते हैं। जबकि अगर आप रिलेशनशिप में हैं तो किसी रेस्त्रां की टेबल को भी आप सजा सकते हैं।

दिल्ली के बड़ी फैक्ट्री में लगी आग

कुछ स्पेशल बनाएं

क्‍यों न कुछ नया सीखा जाए। चाहे वो डांस हो या फिर कुकिंग या फिर कुछ भी नया। कुछ ऐसा जो आपने पहले कभी न ट्राई किया हो। आपको इसमें काफी आनंद आएगा साथ ही आपको कुछ नया सीखने को भी मिलेगा।

अगर आप कोर्स नहीं ज्‍वाइन कर सकते हैं, तो ऑनलाइन जाकर भी काफी नयी चीजें सीख सकते हैं। और कुछ नहीं तो एक ऐसी डिश बनाइए जो आपने और आपके साथी ने पहले कभी साथ न खायी हो।

अपने प्यार का इजहार करें

आपने आखिरी बार कब उसका हाथ थामकर ‘आई लव यू’ कहा था। कब आंखों में आंखें डालकर अपने दिल की बात कही थी। जिंदगी की भागमभाग में आपके रिश्‍ते के लिए वक्‍त ही कहां बचा था।

ऐसे में आप चाहें तो एक प्‍यारा सा तोहफा लेकर उनका हाथ अपने हाथों में लेकर, आंखों में आंखें डालकर अपने दिल की बात कह दीजिए। कह दीजिए कि आपकी जिंदगी में उनकी क्‍या कीमत है। कह दीजिए कि आप अधूरे हैं उनके बिना। और आप शुक्रगुजार हैं कि वो आपकी जिंदगी का हिस्‍सा बनीं।

कैंडल नाइट डिनर है सबसे खास

वेलेंटाइन डे की बात आते ही अधिकतर लोग कैंडल लाइट डिनर के ख्यालों में खो जाते हैं। लेकिन, आप चाहें तो लंच भी प्‍लान कर सकते हैं। एक टोकरी में अपना पसंदीदा फूड डालिये साथ एक कैमरा लीजिए और निकल पडि़ये पिकनिक पर।

आप चाहें तो एक दूसरे को अपने हाथों से खिला सकते हैं या केवल बातें करते हुए ही अपना वक्‍त बिता सकते हैं, बेशक अगर आप साथ रहेंगे तो आपका वक्‍त अच्‍छा ही गुजरेगा। आप इन लम्‍हों को तस्‍वीरों में भी कैद कर सकते हैं।

स्पेशल नोट्स बनाएं

बाजार में मिलने वाले कार्ड औ नोट्स को छोडि़ए और अपने हाथ से एक प्‍यारा सा लव नोट लिखिए। आपके हाथों की लिखावट से आपका प्‍यार झलकता है। उसके तकिये के पास इसे रख दीजिए। सुबह उठते ही उनकी नजर इस प्रेम संदेश पर पड़े। प्रेम दिवस की शुरुआत ही अगर प्रेम से हो, तो बात ही क्‍या। लव नोट्स की एक श्रृंखला लिखें।

रावण के हर जन्म से जुड़ा था ये खौफनाक रहस्य, जो अब आ गया है सबके सामने…

इसमें आपकी योजना के बारे में छोटे-छोटे इशारे दिए गए हों। उन्‍हें अलग-अलग जगहों पर छिपायें। पलंग पर, फ्रिज पर, उनके काम के बैग में, रसोई में। यह एक पहेली की तरह है। जो बेहद मजेदार तरीका है आपकी रोजमर्रा की नीरस जिंदगी में कुछ रंग लाने का। अगर दोनों साथी कामकाजी हों, तो यह मजा और बढ़ जाता है।

LIVE TV