वेब सीरीज में उतर सकते हैं राज कुमार हिरानी, नेटफ्लिक्स-अमेजन प्राइम ने किया अप्रोच !…

मीटू मूवमेंट में नाम आने के बाद से डायरेक्टर राज कुमार हीरानी फिल्म इंडस्ट्री से काफी दूर चल रहे थे, लेकिन अब चर्चा है कि वह फिर से वापसी करने वाले हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो हिरानी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर डेब्यू करने वाले हैं.

हिरानी को दो बड़े डिजिटल प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम ने ऑरिजनल फिल्म बनाने के लिए अप्रोच किया है. बतया जा रहा है कि फिल्मों का निर्माण हिरानी के प्रोडक्शन हाउस के अंडर में होगा.

रिपोर्ट्स के अनुसार, इन दिनों डिजिटल प्लेटफॉर्म्स के बीच चल रहे कॉम्पिटीशन की वजह से नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम फिल्म इंडस्ट्री के टॉप डायरेक्टर्स के साथ काम करना चाहते हैं और उन्हें साइन करने के लिए जबरदस्त ऑफर दे रहे हैं.

हालांकि हिरानी की तरफ से इस बारे में अभी तक कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं की गई है. यह भी बताया जा रहा है कि हिरानी चाहते हैं उनके प्रोडक्शन हाउस तले वेब प्लेटफॉर्म के लिए कंटेंट बनाए.

हिरानी अपने प्रोडक्शन हाउस के जरिए नए टैलेंट और नई स्क्रिप्ट को मौका देना चाहते हैं क्योंकि वर्तमान में वेब प्लेटफॉर्म मनोरंजन का बड़ा साधन बनकर तैयार हो गया है. अब देखना होगा कि वह फिल्म निर्माण करेंगे या भी उन्हें डायरेक्ट भी करेंगे.

 

Asus 5Z की खरीद पर मिल रही छूट, इतनी हुई कीमत !…

 

लग चुका है यौन शोषण का आरोप

राज कुमार हिरानी पर इस साल जनवरी में यौन शोषण का आरोप लगा था. यह आरोप उनकी फिल्म संजू की असिस्टेंट डायरेक्टर ने लगाया था. हिरानी ने इन आरोपों को गलत बताया था और एक बयान जारी कर कहा था, ”मैं दो महीने पहले संज्ञान में लाए गए इस दावे से शॉक्ड हूं.

मैंने इस मामले को समिति या एक कानूनी इकाई के पास भेजने की सलाह दी थी. लेकिन शिकायकर्ता इसके बदले मीडिया के पास गई. मैं जोर देकर कहना चाहता हूं कि मेरी छवि खराब करने के इरादे से गलत और नुकसान पहुंचाने वाली कहानी का प्रचार किया जा रहा है.”

 

LIVE TV