वेदांता को हुआ 11181 करोड़ का नुकसान

vedanta_5723212350614एजेंसी/ बाजार से वित्त वर्ष 2016 की अंतिम तिमाही के आंकड़े सामने आना शुरू हो गए है. इस मामले में ही यह भी देखने को मिला है कि इस तिमाही के दौरान खनन क्षेत्र की प्रमुख कंपनी वेदांता लिमिटेड को भी 11181.26 करोड़ रुपए के नुकसान का सामना करना पड़ा है.

मामले में यह कहा जा रहा है कि कम्पनी को यह नुकसान धातुओं की कीमत के नीचे जाने के कारण हुआ है. इसके साथ ही यह भी बता दे कि पिछले वर्ष की सामान अवधि के दौरान कम्पनी को इसी माह अवधि में 19228.12 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ था. हालाँकि साथ ही यह भी सुनने में आ रहा है कि कंपनी को इस माह अवधि के दौरान 3882.37 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ प्राप्त हुआ है.

जबकि साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि इस तिमाही में कम्पनी का कुल राजस्व 17661.80 करोड़ रुपए से 1.74 फीसदी की गिरावट के साथ 17354.99 करोड़ डॉलर पर पहुँच गया है. यह भी बताया जा रहा है कि बीते वर्ष में कंपनी को करीब 9323.44 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है.

LIVE TV