आ गया नतीजा, वेंकैया नायडू बने देश के 15वें उपराष्‍ट्रपति

वेंकैया नायडूनई दिल्ली। वेंकैया नायडू देश के 15वें उपराष्‍ट्रपति चुन लिए गए है। सत्‍तारूढ़ एनडीए की तरफ से एम वेंकैया नायडू और विपक्षी यूपीए की तरफ से गोपाल कृष्‍ण गांधी के बीच उपराष्‍ट्रपति पद के लिए शनिवार को वोटिंग की गई थी।जानकारी के अनुसार वेंकैया नायडू को 516 वोट मिले, वहीँ गोपाल कृष्ण को 244 वोट मिले। कुल 785 में 771 वोट पड़े, जिनमे 11 वोट अवैध घोषित किये गये। इस बार उपराष्ट्रपति चुनाव में 98.21 प्रतिशत मतदान हुआ।

हालांकि उपराष्ट्रपति चुनाव में 14 सांसद अनुपस्थित रहे। इसमें भाजपा के दो सांसद, कांग्रेस के दो सांसद, आइयूएमएल के दो सांसद, टीएमसी के चार सांसद, एनसीपी व पीएमके के एक-एक सांसद व दो निर्दलीय सांसद शामिल हैं।

उपराष्‍ट्रपति पद की वोटिंग शुरू होते ही सबसे पहला वोट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डाला था। वहीँ वोटिंग करने में महिला सांसदों ने भी पूरा उत्साह दिखाया।

डोकलम मसले पर पीएम ने किया ऐलान, बस यही है इकलौता तरीका जो ख़त्म कर सकता है सीमा पर विवाद

बता दें कि मतदान सीक्रेट बैलट के जरिये हुआ था, जिसमे संसद के दोनों सदनों के सदस्यों ने वोट डाला।

वेंकैया नायडू ने कहा था कि, मैं सभी संसद सदस्यों को जानता हूं और वे सभी भी मुझे जानते हैं। इसीलिए मैंने प्रचार भी नहीं किया। उन्होंने कहा ज्यातादर पार्टियां मेरी उम्मीदवारी का समर्थन कर रही थी। इसलिए मुझे भरोसा है कि वे सही निर्णय करेंगी।

गौरतलब है कि मौजूद उपराष्‍ट्रपति हामिद अंसारी का कार्यकाल 10 अगस्‍त को खत्‍म हो रहा है। इसके बाद वेंकैया नायडू अपना पद संभालेंगे।

देखें वीडियो :-

LIVE TV