20MP कैमरा और कर्व्ड गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ Vivo V5 लांच  

वीवो वी5वीवो मोबाइल कंपनी ने आखिरकार अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन वी5 पेश कर दिया है। कंपनी अपने इस हैंडसेट को लेकर बीते दो हफ़्तों से ख़ासा चर्चा में बनी हुई है। हाल ही में हुए लीक से कंपनी के वीवो वी5 और वी5 प्लस के स्पेसिफिकेशन का खुलासा होने की खबर आई थी। इससे पहले अपनी डिजाइन को लेकर यह हैंडसेट सुर्ख़ियों में था।

वीवो वी5 स्मार्टफोन

इस स्मार्टफोन को खासतौर पर सेल्फी पसंद लोगों के लिए तैयार किया गया है और फोन में 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

इस फोन का सीधा मुकाबला मिड रेंज सेगमेंट में ज्यादा मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे वाले स्मार्टफोन से होगा। कंपनी ने इस स्मार्टफोन की कीमत 17,980 रुपए रखी है, जो 16 से 25 नवंबर तक प्री-ऑर्डर किया जा सकेगा।

इसके अलावा कंपनी ने वी5 प्लस स्मार्टफोन की झलक भी पेश की, जिसमें डुअल फ्रंट कैमरा दिया गया है। वी5 प्लस स्मार्टफोन को इस साल के अंत तक लॉन्च किए जाने की संभावना है।

वीवो वी5 स्मार्टफोन में 32जीबी कि इंटरनल स्टोरेज होगी, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें हाइब्रिड सिम स्लॉट दिए गए हैं।

इसके अलावा हैंडसेट में फिंगरप्रिट स्कैनर भी है। बेहतरीन पॉवर बैकअप के लिए इसमें 3000एमएएच की बैटरी दी गई है और फोन एंड्रॉइड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है।

इस फोन की बिक्री रिटेल स्टोर्स पर 26 नवम्बर से शुरू हो जाएगी। लांचिंग के दौरान वीवो इंडिया के सीईओ केंट चेंग ने कहा, “हमें पूरा यकीन है कि हमारा यह फोन बाजार में हलचल मचा देगा। हम जानते हैं कि जो लोग सेल्फी पसंद करते हैं, वे इस फोन को बेहद पसंद करेंगे।”

फोन का सबसे खास फीचर इसका 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है, जिसमें लो लाइट में भी शानदार तस्वीरें आने का दावा किया गया है।

फोन का कैमरा Sony IMX 376 सेंसर से लैस है। इतना ही नहीं, फ्रंट कैमरे में फ्लैश भी दी गई है। दूसरे कैमरे की तो इसमें 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा होगा, जिसमें पीडीएएफ और एलईडी फ्लैश जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

इसके अलावा इस डुअल सिम स्मार्टफोन में 1.5 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर मीडियाटेक MT6750 प्रोसेसर और 4 जीबी की रैम दी गई है। फोन में 5.5 इंच एचडी डिस्प्ले दिया गया है, जिसपर 2.5 डी कर्व्ड गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन दिया गया है।

LIVE TV