अजय देवगन नासिक में किया पिता वीरू देवगन की अस्थियों का विसर्जन, जिसे देखने उमड़ी भीड़

पीएम मोदी ने भी वीरू देवगन के निधन पर शोक जताया है। मोदी ने लेटर में लिखा- हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में बेहतरीन काम के लिए जाने वाले श्री वीरू देवगन की मृत्यु से मैं दुखी हूं…

अजय देवगन नासिक में किया पिता वीरू देवगन की अस्थियों का विसर्जन, जिसे देखने उमड़ी भीड़
अजय देवगन ने पिता वीरू देवनग की अस्थियां विसर्जित कर दी हैं। सोशल मीडिया पर अस्थि विसर्जन करते हुए अजय की फोटोज सामने आई हैं। अजय देवगन इसके लिए नासिक गए थे जहां उन्होंने रामकुंड में विधि-विधान से पिता वीरू देवगन की अस्थियां प्रवाहित कीं। इस दौरान अजय देवगन फैमिली मेंबर्स के साथ पहुंचे थे तभी उन्हें देखने के लिए फैन्स की बड़ी संख्या में भीड़ जमा हो गई। फैन्स अजय की लगातार फोटो क्लिक करते नजर आए। बता दें, 85 साल के वीरू देवगन का निधन 27 मई को कार्डियक अरेस्ट से हुआ था। लंबे टाइम से वो बीमार चल रहे थे।

अजय देवगन ने गुरुवार को पिता की प्रेयर मीट आयोजित की थी। वीरू देवगन के निधन के बाद अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, सलमान खान, करीना कपूर, तब्बू, रवीना टंडन, उर्मिला मातोंडकर, कुणाल खेमू, सुनील शेट्टी, जायद खान, कबीर बेदी, गुलशन ग्रोवर, सुनील पाल सहित कई बॉलीवुड सेलेब्स देवगन परिवार को सांत्वना देने पहुंचे थे।

अजय देवगन नासिक में किया पिता वीरू देवगन की अस्थियों का विसर्जन, जिसे देखने उमड़ी भीड़

वीरू देवगन ने बॉलीवुड में कई बड़ी फिल्में दी। वे एक्शन डायरेक्टर के साथ-साथ फिल्म डायरेक्टर भी थे। वीरू देवगन ने 1999 में आई फिल्म हिंदुस्तान की कसम बनाई थी। इस फिल्म में उनके बेटे अजय देवगन और सुपरस्टार अमिताभ बच्चन नजर आए।

https://www.instagram.com/p/ByFic3dAVCh/?utm_source=ig_embed

पीएम मोदी ने भी वीरू देवगन के निधन पर शोक जताया है। अजय देवगन ट्विटर पर पीएम का लेटर पोस्ट किया है जो कि उन्होंने 28 मई को लिखा था। पीएम मोदी ने लेटर में लिखा- ‘हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में बेहतरीन काम के लिए जाने वाले श्री वीरू देवगन की मृत्यु से मैं दुखी हूं। इंडस्ट्री में दिए उनके योगदान की हम सराहना करते हैं ।
बॉलीवुड के लिए ये बड़ी क्षति है। वीरू देवगन ने तब एंटरटेन करने का रिस्क लिया जब वीएफएक्स नहीं हुआ करते थे। बतौर एक्शन कोरियोग्राफर वो अपनी लिमिट्स को आगे आकर टीम की सुरक्षा का भी ख्याल रखते थे। मैं वीरू देवगन के परिवार, दोस्तों, प्रशंसकों और इंडस्ट्री के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं।’
पीएम मोदी के इस लेटर को शेयर करते हुए अजय देवगन ने शुक्रिया कहा है। अजय ने लिखा- ‘अपनी मां की तरफ से मैं हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद करना चाहता हूं।’

LIVE TV