VDO रिजल्ट में गड़बड़ी के खिलाफ छात्रों का प्रदर्शन

09_04_2016-9rukp1-c-3रुड़की: आम नागरिक मंच के नेतृत्व में छात्रों ने ग्राम विकास अधिकारी परीक्षाफल में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए रैली निकालने के बाद धरना दिया। चयनित छात्रों की ओएमआर शीट की जांच कराने की मांग को लेकर राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन एएसडीएम को सौंपा।

छात्र अमित कुमार, वैभव, सोनिया, मोहित, अंकिता सैनी, बिट्टू, प्रदीप सैनी आदि ने उत्तराखंड प्राविधिक शिक्षा परिषद की ओर से 28 फरवरी को कनिष्ठ सहायक की परीक्षा में गड़बड़ी की आशंका जताई। आरोप है कि परिषद के कुछ अधिकारियों और कर्मचारियों की ओर से पैसे लेकर ओएमआर शीट भरी गई, जो परिश्रमी छात्रों के साथ अन्याय है। बताया कि परिषद की ओर से अब 22 मई 2016 को पटवारी की परीक्षा कराया जाना प्रस्तावित है। इसमें भी गड़बड़ी की आशंकाओं से इंकार नहीं किया जा सकता। इन्होंने राज्यपाल से चयनित छात्रों की ओएमआर शीट की जांच कराने की मांग की है। धरना में भानू, विनय, प्रिया समेत बड़ी संख्या में छात्र शामिल थे।

LIVE TV