वीआईपी नंबर के क्रेज में लगा दी एक लग्जरी कार के बराबर कीमत  

वीआईपी नंबरनई दिल्ली। बदलती लाइफ और लग्जरी के शौकीनों में ख़ास नंबर के लिए गजब का रुझान देखा जाता है। इसके लिए लोगों में दीवानगी ऐसी है कि वे कोई भी कीमत देने को झट से तैयार हो जाते हैं। अब इसे पागलपन कहें या खुद को दूसरों से अलग दिखाने की चाह… दीवानगी तो दीवानगी है। बता दें दिल्ली में वीआईपी नंबर ‘0001’ की नीलामी हुई। इसके लिए अदा की गई कीमत इतनी तय हुई जितने में एक और लग्जरी कार आराम से मिल जाती।

दिल्ली परिवहन विभाग की वेबसाइट पर नीलामी के लिए लगाए गए इस नंबर की नीलामी रिकॉर्ड 16 लाख रुपए में हुई है। इस वीआईपी नंबर को पालम लैंड हॉस्पीलिटी प्राइवेट लिमिटेड ने खरीदा है।

वीआईपी नंबरों का क्रेज देखते हुए दिल्ली में नंबरों के लिए नीलामी प्रक्रिया की व्यवस्था लागू की गई है। परिवहन विभाग ने नंबरों की नीलामी की व्यवस्था 2014 में शुरू की थी।

विभाग के विशेष आयुक्त केके दहिया ने बताया कि सिर्फ छह महीनों में हमने 29 वीवीआईपी नंबरों को बेचकर 54.70 लाख रुपए कमाए हैं।

पिछले साल 151 नंबरों को बेचा गया था और उससे 2.29 करोड़ रुपए कमाए गए। अधिकारी ने बताया कि नीलामी से सरकारी खजाने को काफी लाभ पहुंचा है।

परिवहन विभाग के अनुसार, इससे पहले विभाग ने सबसे महंगा नंबर सितंबर 2014 में 12.50 लाख रुपए में नीलाम किया था। गाड़ी के लिए खास नंबरों में 0007, 0009, 0000 जैसे नंबर भी शामिल हैं।

0007 को फरवरी में 2015 में 10.40 लाख रुपए में और 0009 नंबर को 8.50 लाख रुपए में सितंबर 2014 में परिवहन विभाग ने बेचा था।

LIVE TV