विहिप धर्मसभा में देवाचार्य बोले- जब तक मंदिर नहीं बनेगा तक मोदी को गद्दी से नहीं हटने देंगे

नई दिल्ली। विधान सभा चुनाव आने से पहले ही राम मंदिर का मुद्दा चर्चा का विषय बनता जा रहा है। इसी लिए दिल्ली के राम लीला मैदान में एक विशाल रैली का आयोजन किया गया। जिसमें संघ और विहिप समेत हिंदुत्व एजेंडे के कई बड़े दिग्गज शामिल हुए। संघ के भैय्याजी जोशी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा ‘सत्ता में बैठे लोगों को जनभावनाओं का ख्याल रखना चाहिए, हम किसी से भीख नहीं मांग रहे हैं।‘

साध्वी ऋतम्भरा ने कहा ‘राम की बहुत बड़ी प्रतिमा बनाओ या अयोध्या को दीयो से जगमगाओ लेकिन जब तक मंदिर नहीं बनेगा तब तक हम चैन से नहीं बैठेंगे’

चमत्कारी जड़ का कमल, जो कंगालों को भी बना दे मालामाल

हंस देवाचार्य ने रैली में हुंकार भरते हुए बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा ‘जब तक मोदी मंदिर नहीं बनाएंगे तब तक गद्दी से नहीं उतरने देंगे।‘

देखिए खसरा रूबेला का टीका लगवाने से हुई कई बच्चियों की मौत…

बता दें आज दिल्ली के रामलीला मैदान में विश्व हिंदू परिषद की विशाल जनसभा हुई थी। ऐसा माना जा रहा था कि संसद के शीतकालीन सत्र शुरू होने के ठीक दो दिन पहले इस आयोजन का उद्देश्य अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए अध्यादेश लाने की मांग को लेकर किया गया है। विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) का दावा है कि संसद के आगामी सत्र में विधेयक पेश किया जाएगा, जिससे राम मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त होगा।

LIVE TV