विश्व शांति दिवस के रूप में मनाया ब्रह्मा बाबा का 51वां स्मृति दिवस

रिपोर्ट-नीरज सिंघल

सहारनपुरः प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के संस्थापक ब्रह्मा बाबा का 50वां स्मृति दिवस शनिवार को विश्व शांति दिवस के रूप में मनाया गया। नवीन नगर स्थित ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विवि में आयोजित कार्यक्रम में पूरे दिन बड़ी संख्या में भाई बहनों ने मेडिटेशन (योग) कर मौन धारण से विश्व को शांति का संदेश दिया।

इस दौरान सभी ने बाबा की तस्वीर पर माल्यार्पण किया और उनके गुणों को जीवन में उतारने का संकल्प लिया। सेवा केंद्र इंचार्ज बीके रानी बहन ने बताया कि आज ब्रह्मा बाबा के साथ सहारनपुर सेवा केंद्र की संस्थापिका दादी भगवती का भी स्मृति दिवस है।

दोनों के स्मृति दिवस पर आज सुबह चार बजे से ही मेडिटेशन का कार्यक्रम चल रहा है, सभी भाई बहन मौन रहकर विश्व शांति के लिए अपनी वायब्रेशंस दे रहे हैं।

सीतापुर में विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, हाथ पर लिखा सुसाइड नोट

उन्होंने कहा कि ब्रह्मा बाबा का लौकिक नाम लेखराज था। सिंध, हैदराबाद के रहने वाले बाबा हीरे-जवाहरात के व्यापारी थे। नेपाल से ब्रिटेन तक व्यापारिक संबंध थे।

लेकिन, 60 वर्ष की आयु में परमात्मा शिवबाबा से साक्षात्कार के बाद उन्होंने ब्रह्माकुमारी की स्थापना की। उन्होंने कहा कि ब्रह्मा बाबा के जीवन में अनेक विषम परिस्थितियां आईं। बाबा सभी बाधाओं को पार कर विजयी हुए।

LIVE TV