विश्व जल दिवस: मत करें पानी का बेवजह इस्तेमाल, 1 मिनट में होने वाली पानी की बर्बादी जान कर चौक जाएंगे आप

आज पूरे देश में जल दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। वहीं राजस्थान के बीकानेर में पानी की देख भाल की जा रही है। बीकानेर में पांच जिलों के एसपी, 14 थानों की पुलिस, 70 आरसी जवान, एक मुख्य अभियंता, एक दर्जन एसडीएम, सात अधीक्षण अभियंता समेत सिंचाई विभाग के दर्जनों इंजीनियर बीकानेर के इंदिरा गांधी नहर के करीब 270 किमी क्षेत्र की देख रेख में लगे हुए है।

यहां पर पानी की देख भाल इसलिए की जा रही है क्योंकि छह मार्च से सिंचाई का पानी बंद कर दिया गया है। अब 70 दिनों के लिए नहर को बंद कर दिया जाएगा। और कहा जा रहा है कि अब नौ जिलों के डेढ़ करोड़ जनता की प्यास बुझाने के लिए छह मार्च से 28 अप्रैल तक सिर्फ पीने का पानी चलता रहेगा

पुलिसकर्मियों की ओर से पानी की देख भाल किया जा रहा है। क्योकि पानी की चोरी ना किया जा सके। जिस किसानों की फसल अभी खड़ी हैं, उनमें भी पानी की चोरी करने का डर है। एक नल के एक मिनट तक खुले रहने से पांच लीटर पानी की बर्बादी होता है। अगर शॉवर को एक मिनट तक खोल कर छोड़ा दिया जाए तो दस लीटर से ज्यादा पानी बर्बाद हो जाता है।

बॉथरूम टॉयलेट में फ्लश को चलाने पर 15 लीटर से ज्यादा पानी खर्च हो जाता है। वहीं तीन से पांच मिनट तक ब्रश करने पर 25 लीटर, 15-20 मिनट के शॉवर में 50 लीटर और बर्तन धोने में खुला रखने पर 20-40 लीटर पानी बर्बाद हो जाता है। अगर पानी की बर्बादी को गंभीरता से नहीं लिया जाएगा तो इसके दुष्परिणाम देखने को मिल सकते हैं। यह आगे चल कर बहुत बड़ी समस्या बन सकता है।

LIVE TV