विश्व जल दिवस: आज PM मोदी करेंगे ‘जल शक्ति अभियान’ का शुभारंभ, लोगों से होगी खास अपील

आज यानी सोमवार को दुनियाभर में विश्व जल दिवस मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी जनता को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी का आज एक बेहद खास कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। विडियो कॉन्फ्रैंसिंग के माध्यम से होने वाले इस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी के द्वारा ‘जल शक्ति अभियान’ का शुभारंभ होगा। आपको बता दें कि इस अभियान को ‘जल शक्ति अभियान: कैच द रेन’ का नाम दिया गया है। अभियान की खासियत यह है कि इस से उत्तर प्रदेश के साथ ही मध्य प्रदेश के तमाम सूखे व बंजर इलाकों को राहत मिल सकेगी।

ऑनलाइन आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में पीएम मोदी के साथ केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री शामिल होंगे। वहीं पीएम मोदी की मौजूदगी में इनके बीच केन बेतवा लिंक प्रोजेक्ट को लागू करने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर होंगे। यदि बात करें केन बेतवा लिंक प्रोजेक्ट की तो यह नदियों को आपस में जोड़ने के लिए राष्ट्रीय परिप्रेक्ष्य योजना का पहला प्रोजेक्ट है। न ही सिर्फ ग्रामीण बल्कि शहरीय क्षेत्रों में भी यह अभियान सुचारु रूप से संचालित किया जाएगा।

LIVE TV