विश्व कप में भारत को बड़ा झटका, धवन और भुवनेश्वर के बाद ये दिग्गज खिलाड़ी हो सकता है टीम से बाहर

भारत के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन चोटिल होकर विश्व कप से बाहर हो गए हैं और उनकी जगह ऋषभ पंत को टीम में शामिल किया गया है। इसके बाद भारत के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के बारे में खबर आई कि, वो भी मांसपेशी में खिंचाव की वजह से टीम से दो-तीन मैचों के लिए बाहर हो गए हैं और उनकी जगह मोहम्मद शमी को टीम में शामिल किया जा सकता है। अब खबर आ रही है कि, भारत के ऑलराउंड खिलाड़ी विजय शंकर को भी प्रैक्टिस के दौरान चोट लग गई है।

खबर के मुताबिक, विजय शंकर नेट्स पर बल्लेबाजी की प्रैक्टिस कर रहे थे और गेंदबाजी बुमराह कर रहे थे। तभी बुमारह की एक तेज यॉर्कर उनके पैरों में लग गई और विजय शंकर काफी ज्यादा दर्द में दिखे। हालांकि, टीम सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि, विजय शंकर की चोट पर फिलहाल चिंता करने वाली बात नहीं है।

सूत्रों ने बताया कि, विजय शंकर को जब चोट लगी थी तो वो काफी ज्यादा दर्द में थे, लेकिन शाम तक वो ठीक हो सकते हैं। आपको बता दें, विजय शंकर टीम के लिए महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं और उन्हें ऑलराउंडर के तौर पर टीम में शामिल किया गया है।

महिंद्रा की कारें मे 1 जुलाई से इतनी होंगी महंगी, ये है बड़ी वजह

पाकिस्तान के साथ खेले गए मुकाबले में उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी कर 2 विकेट झटके थे। इंग्लैंड के हालात उनकी गेंदबाजी को खूब रास आती है।

LIVE TV