विश्व कपः टीम के कोच बोले अगर पूरे दम से खेलेंगे तो ही कर सकेंगे ऐसा काम

मुंबई। भारतीय क्रिकेट टीम के कोच रवि शास्त्री ने मंगलवार को कहा कि अगर टीम 30 मई से इंग्लैंड एंड वेल्स में शुरू हो रहे आईसीसी क्रिकेट विश्व कप में अपनी पूरी क्षमता से खेलेगी तो उसके लिए तीसरी विश्व कप ट्रॉफी दूर नहीं है।

टीम के कोच शास्त्री और कप्तान विराट कोहली ने बुधवार को टीम के इंग्लैंड रवाना होने से पहले संवाददाताओं को संबोधित किया।

शास्त्री ने कहा, “विश्व कप एक स्टेज हो सकता है, लेकिन इस मंच का लुत्फ उठाना चाहिए। अगर हम अपनी पूरी काबिलियत के साथ खेले तो कप हमारा हो सकता है। यह मुश्किल टूर्नामेंट है। यहां बांग्लादेश और अफगानिस्तान भी 2015 विश्व कप से ज्यादा मजबूत टीमें हैं।”

शास्त्री ने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की तारीफ की और उन्हें टीम के लिए बेहद अहम बताया। साथ ही कहा कि मौजूदा समय में उनसे अच्छा विकेटकीपर नहीं है।

शास्त्री ने कहा, “आपको उन्हें कुछ भी बताने की जरूरत नहीं है। उन्होंने जो किया है उसी कारण वह यहां हैं। उनका और विराट का तालमेल अच्छा है। उनसे अच्छा कोई विकेटकीपर नहीं है। एक खिलाड़ी के तौर पर भी वह शानदार हैं। आप उनके रन आउट, स्टम्पिंग देख लीजिए। वो मैच में काफी अहम होते हैं। जो मैच का परिणाम बदल सकते हैं। आप आईपीएल में ही उन्हें देख लीजिए। उन्होंने किस तरह का प्रदर्शन किया।”

वहीं, टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि यह विश्व कप उनके और टीम के लिए अभी तक का सबसे चुनौतीपूर्ण विश्व कप है। साथ ही कोहली ने माना कि इस विश्व कप में दबाव झेलना काफी अहम होगा।

कोहली ने कहा, “यह अभी तक का सबसे चुनौतीपूर्ण विश्व कप है। यहां हर टीम अच्छी है। आप अफगानिस्तान को ही ले लीजिए। वह पहले क्या थी और अब किस तरह की टीम हो गई है। हर मैच में आपको अपनी पूरी ताकत के साथ खेलना होगा।”

कोहली ने कहा, “इस विश्व कप में हम किसी भी टीम को हल्के में नहीं ले सकते। इसलिए यह विश्व कप है। विश्व कप में सबसे अहम चीज दबाव झेलना होगा। हमारे सभी गेंदबाज तरोताजा हैं। कोई भी थका हुआ नहीं लग रहा है।”

कप्तान ने कहा, “यह चुनौती है। यह इस तरह है जिस तरह विश्व फुटबाल के शीर्ष क्लब। वह पांच महीने तक अपनी ऊर्जा को बनाए रखते हैं, चाहे ला लीगा हो या इंग्लिश प्रीमियर लीग। हमें हर मैच एक जैसी ऊर्जा के साथ खेलना है।”

पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त बोले- चुनाव आयोग फैसले जल्दी ले सकता था

भारत को 16 जून को अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भिड़ना है। इस मैच के बारे में कोहली ने कहा, “हमें अपनी काबिलियित के हिसाब से खेलना होगा। हम एक टीम के बारे में नहीं सोच सकते। हमें अपनी ऊर्जा को पूरे टूर्नामेंट में बनाए रखना होगा चाहे सामने कोई भी टीम हो।”

LIVE TV