विश्वकप में गांगुली ने खेला इस युवा खिलाड़ी पर दांव…

क्रिकेट के सबसे बड़े महाकुंभ के लिए सभी टीमों ने कमर कसनी शुरु कर दी है. लेकिन भारतीय टीम अब भी अपनी टीम के मिडिल ऑर्डर को फाइनल करने में व्यस्थ है. आगामी क्रिकेट विश्वकप से पहले अगले महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज़ में भारत के पास अपने सही टीम संयोजन को परखने और जांचने का आखिरी मौका है.

ऐसे में 2 मार्च से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरु हो रही वनडे सीरीज़ के लिए पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने टीम में रिषभ पंत को लेने की हिमायत की है. दादा ने कहा है कि वो पंत को विश्वकप से पहले वनडे टीम में आजमाते हुए देखना चाहते हैं.

पूर्व कप्तान ने कहा, ‘अगर टॉप के चार बल्लेबाजों के बाद धोनी आते हैं, फिर केदार जाधव नंबर छह पर और पांड्या नंबर 7 पर बल्लेबाजी करते हैं, तब भी हमारे पास कार्तिक बचे रहते हैं. ऐसे में ऋषभ पंत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जरूर मौका मिलना चाहिए.’

उन्होंने कहा है कि अगर पंत नंबर छह पर टीम के लिए खेलते हैं तो वो मैच विनर साबित हो सकते हैं. लेकिन उन्हें एक मौका देना ज़रूरी है. इसके साथ ही सौरव ने विराट को नंबर चार पर आज़माने पर भी अपनी नाखुशी ज़ाहिर की. उन्होंने कहा, ‘टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर यानि नंबर एक दो तीन रोहित, शिखर धवन और विराट कोहली भारत की ताकत हैं.’

उन्होंने कहा, ‘विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने के लिए वापस लौट रहे हैं. मैं अखबार में पढ़ रहा था कि रवि शास्त्री चाहते हैं कि उन्हें नंबर 4 पर खिलाया जाए. मुझे नहीं मालूम नंबर 3 पर कौन खेलेगा. शायद अंबाती रायडू नंबर 3 पर और कोहली नंबर 4 पर खेलेंगे, लेकिन मुझे नहीं लगता यह सही कदम होगा क्योंकि कोहली नंबर तीन के बड़े खिलाड़ी हैं.’

पीएम उम्मीदवार पर शाह ने उठाया सवाल, महागठबंधन को लेकर कही ये बड़ी बात

सौरव से पहले खुद टीम के मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने भी कहा था कि रिषभ पंत उनके लिए एक पॉज़ीटिव हेडऐक हैं. जो कि शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और उन्हें भी टीम में आज़माया जा सकता है.

इसके अलावा उन्होंने विजय शंकर और अजिंक्ये रहाणे की विश्वकप टीम में संभावनाओं से इंकार नहीं किया

LIVE TV