किसी लायक नहीं बचे केजरीवाल, ‘आप’ पर चुनाव आयोग करेगा ऐतिहासिक कार्रवाई, सबकुछ लुटेगा

विवादों का जिन्ननई दिल्ली। आम आदमी पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल के पीछे विवादों का जिन्न हाथ धो कर पड़ गया है। चुनाव आयोग से मिल रही धमकियों के बाद अब आयकर विभाग ने भी उन पर अपनी नजरें टेढ़ी कर ली हैं। आईटी विभाग ने केजरीवाल पर चुनावी चंदे की गलत और फर्जी ऑडिट रिपोर्ट पेश करने का आरोप लगाया है। इस फर्जीवाड़े को लेकर आयकर विभाग ने चुनाव आयोग से आप का राजनैतिक दल का दर्जा वापस लेने को कहा है।

खबरों के मुदाबिक इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने पार्टी को मिले 27 करोड़ रुपए के चंदे की फर्जी ऑडिट रिपोर्ट फाइल करने पर AAP के खिलाफ इस कार्रवाई की सिफारिश की है। आईटी विभाग ने यह झटका ऐसे समय पर दिया है जब दो दिन बाद ही पंजाब और गोवा विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होनी है। आप ने 2015 में दिल्ली विधानसभा चुनावों में शानदार जीत हासिल की थी।

आयकर विभाग ने बताया कि ऑडिट रिपोर्ट्स का फर्जी आंकड़ा 2013-14 और 2014-15 में फाइल किया गया था। इसीलिए AAP का एक ट्रस्‍ट तथा पार्टी के तौर पर रजिस्‍ट्रेशन खारिज किया जा सकता है। आप ने इन आरोपों को बीजेपी की घटिया साजिश करार दिया है क्योंकि उसे लगता है कि पंजाब और गोवा चुनाव में हमारी पार्टी जीत हासिल करेगी।

आम आदमी पार्टी के राष्‍ट्रीय कोषाध्‍यक्ष राघव चड्ढा ने कहा कि पंजाब और गोवा दोनों ही राज्यों में लोग हमारी पार्टी को ही पसंद कर रहे हैं और वोट देंगे। अपनी हार को लेकर भाजपा डर से कांप रही है। जिसके लिए वो ऐसा घिनौना काम कर रही है। लोग उन्‍हें चुनाव में झाड़ू का बटन दबाकर सबक सिखाएंगे। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की यह रिपोर्ट वित्‍त मंत्री अरुण जेटली द्वारा बजट में राजनैतिक फंडिंग की सफाई से जुड़े प्रावधानों की घोषणा के बाद आई है।

आयकर विभाग ने आम आदमी पार्टी पर आरोप लगाया है कि पार्टी को 2013-14 में मिले 50.6 करोड़ रुपए के चंदे में 20.5 करोड़ रुपये और 2014-15 में 6.5 करोड़ रुपए का चंदा संदिग्‍ध सूत्रों से मिला है। ऑडिट रिपोर्ट में टैक्‍स अधिकारियों को कुल 874 डोनेशन देने वाले व्यक्तियों की पहचान में अंतर मिला है।

LIVE TV