विराट पत्नी अनुष्का संग कोरोना संकट से लड़ने के लिए आए आगे, शुरू किया फंड रेजर

भारत में कोरोनावायरस के मामले हर गुजरते दिन के साथ बढ़ रहे है। कोरोना चलते हालात बेकाबू हैं। भारत में अब प्रतिदिन 4 लाख से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और अनुष्का शर्मा मदद के लिए आगे आए हैं। विराट कोहली, अनुष्का शर्मा ने COVID-19 राहत के लिए धन जुटाने के लिए ऑनलाइन अभियान शुरू किया है। उन्होंने केटो के साथ #InThisTogether अभियान की शुरुआत की है।

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें उन्होंने भारत और भारतीय लोगों के सपोर्ट के लिए लोगों से पैसा डोनेट करने की अपील की है। वीडियो में अनुष्का कहती है, “भारत के लिए यह काफी मुश्किल समय चल रहा है। हमें देखकर बहुत बुरा लग रहा है।” फिर विराट कोहली कहते हैं, “हम उन लोगों के आभारी हैं, जो दिन-रात फाइट कर रहे हैं हमारे लिए।” अनुष्का कहती है, “पर अब उन्हें जरूरत है हमारे सपोर्ट की और हमें उनके साथ खड़े होने की।” विराट कोहल कहते हैं, “अनुष्का और मैंने केटो के साथ एक फंड रेजर शुरू किया है, जिनके फंड्स जाएंगे जरूरतमंदों को। आप इस अभियान को ज्वाइन करें और डोनेट करें। हमारे दोस्त, परिवार और फैन्स, यह वक्त है साथ में मिलकर आगे बढ़ने का, हम इस जंग को भी जीतेंगे।” अनुष्का शर्मा ने दूसरा ट्वीट करते हुए लिखा, “हम सब मिलकर इस संकट को दूर करेंगे। कृपया भारत और भारतीयों का समर्थन करने के लिए आगे बढ़ें। आपका योगदान इस महत्वपूर्ण समय के दौरान जीवन को बचाने में मदद करेगा।”

LIVE TV