विराट कोहली के वोट ना डाल पाने की ये है प्रमुख वजह! आप भी जीनें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव से पहले मतदाताओं से बढ़चढ़कर वोटिंग में हिस्सा लेने का आग्रह किया था। ट्वीट कर विभिन्न क्षेत्रों की नामी हस्तियों से लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करने की अपील भी की थी, इस सूची में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान और यूथ आइकन विराट कोहली का नाम भी शामिल था। मगर अब ऐसा लग रहा है कि दूसरों को मतदान के लिए प्रेरित करने के बजाय खुद विराट भी वोट नहीं डाल पाएंगे।

विराट कोहली

दरअसल, मूल रूप से दिल्ली के निवासी विराट अपनी एक्ट्रेस पत्नी अनुष्का के साथ मुंबई से मतदान करना चाहते थे। लिहाजा उन्होंने ऑनलाइन प्रक्रिया के जरिए वोट देने के लिए आवेदन किया। नियमानुसार वोटिंग सूची में जिन मतदाताओं का वोटिंग कार्ड या नाम नहीं था, उनके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 मार्च थी। मगर कोहली ने आवेदन करने में काफी देर लगा दी। 7 अप्रैल को उन्होंने सारी औपचारिकताएं निभाई।

चुनाव आयोग कार्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इंडिया टुडे को बताया कि, ‘विराट मुंबई में अपने निवास वर्ली से मतदाता सूची में नाम दर्ज कराना चाहते थे। आवेदन प्राप्त हो गया है। वह वर्तमान लोकसभा चुनावों के लिए मतदान नहीं कर पाएंगे क्योंकि बहुत देर हो चुकी है, इसलिए हमारे पास उनका आवेदन होल्ड पर रखा है। अगले चुनाव के लिए उनके आवेदन पर विचार किया जाएगा।’

इस साल उत्तर प्रदेश समेत देश के इस राज्यों में पड़ेगी भायनक गर्मी

यहां यह बताना बेहद जरूरी हो जाता है कि मुंबई में मतदान कल यानी 29 अप्रैल को है तो दिल्ली में 12 मई को वोटिंग होनी है। हैदराबाद में खेला जाने वाले IPL 2019 का फाइनल भी इसी दिन होगा। अगर विराट की टीम खिताबी मुकाबले में नहीं पहुंचती है तो कप्तान कोहली दिल्ली से भी मतदान कर सकते हैं।

याद दिला दें कि 13 मार्च को प्रधानमंत्री ने बुधवार सुबह अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से एक के बाद एक लगातार कई ट्वीट किए थे। उन्होंने फिल्मी सितारों, सामाजिक कार्यकर्ताओं के अलावा खेल जगत की तमाम बड़ी हस्तियों से निवेदन किया है कि वो लोगों को उनके मताधिकार के बारे में जागरुक करें।

मोदी ने टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली, एमएस धोनी अनिल कुंबले, वीवीएस लक्ष्मण और वीरेंद्र सहवाग से भी मतदान के प्रति लोगों में जागरुकता फैलाने की अपील की थी। इसके अलावा प्रधानमंत्री ने भारतीय रेसलर गीता फोगाट, शटलर पीवी सिंधु, साइना नेहवाल और किदांबी श्रीकांत से भी लोगों में मतदान के प्रति जागरुक करने की गुजारिश की थी।

 

LIVE TV