आईपीएल में दो नए रिकॉर्ड अपने नाम कर हीरो बने विराट

राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स के खिलाफ शनिवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौवें संस्करण में मैच जिताऊ पारी खेलने वाले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने दो नए रिकार्ड अपने नाम कर लिए। कोहली ने नाबाद 108 रनों की पारी खेल पुणे के खिलाफ टीम को सात विकेट से जीत दिलाई। वह ऐसे पहले बल्लेबाज हैं जिसने आईपीएल के एक ही सत्र में दो शतक लगाए हैं। इससे पहले वह गुजरात लायंस के खिलाफ राजकोट में 24 अप्रैल को नाबाद 100 रन की पारी खेल चुके हैं।

विराट कोहली

विराट कोहली ने सचिन के रिकॉर्ड तोड़े

इसके अलावा वह इकलौते ऐसे कप्तान हैं जिन्होंने तीन आईपीएल सत्रों में 500 से ज्यादा रन बनाए हों। इससे पहले वह 2015 के सत्र में 505 और 2013 के सत्र में 634 रन बना चुके हैं।

“कोहली ने बेंगलोर की तरफ से खेलते हुए इस सत्र में आठ मैचों में 541 रन बनाकर सचिन तेंदुलकर के मुंबई का कप्तान रहते हुए 2011 सत्र में बनाए गए 553 रन और 2010 में बनाए गए 618 रनों के रिकार्ड को पार कर लिया है।”

कोहली का 2013 के सत्र में 634 रन बनाना आईपीएल में किसी भी कप्तान द्वारा बनाए गए सबसे ज्यादा रनों का रिकार्ड है।

LIVE TV