विराट कोहली को ‘क्रिस गेल’ से नफरत क्यों हो गई???

एजेन्सी/l_virat-kohli-and-chris-gayle-1460183211इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइजी टीम-रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के कैप्टन और दुनिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के प्लेयर क्रिस गेल को लेकर चौंका देने वाला खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि उन्हें साथी खिलाड़ी क्रिस गेल से नफरत हो गई थी। यह बात उन्होंने आईपीएल-9 में आरसीबी की नई जर्सी जारी होने के दौरान कही।

RCB ने जारी की दो जर्सी

आरसीबी ने शुक्रवार को लीग के नौवें संस्करण के लिए अपनी नई जर्सी जारी की। यह जर्सी दो डिजाइनों में है। एक जर्सी घरेलू मैचों के लिए है और दूसरी बाहर के मैचों के लिए है। आरसीबी के चेयरमैन और इसका मालिकाना हक रखने वाली कम्पनी-युनाइटेड स्पिरिट्स लिमिटेड के मुख्य विपणन अधिकारी अमृत थॉमस ने कहा, ‘हम आईपीएल की ऐसी पहली टीम हैं, जिसके पास घरेलू और घर से बाहर होने वाले मुकाबलों के लिए दो अलग-अलग जर्सी हैं।’

क्या बोले विराट कोहली?

टी-20 विश्व कप टूर्नामेंट को याद करते हुए विराट ने गेल को देखकर कहा, ‘हमें हराने के लिए हम आपसे नफरत करते हैं, लेकिन इसके बाद हम टूर्नामेंट के फाइनल में वेस्टइंडीज की जीत के लिए ही कामना कर रहे थे।’

विराट कोहली और क्रिस गेल टीम को करेंगे लीड

दो समूहों में विभाजित आरसीबी की टीम का नेतृत्व विराट कोहली और क्रिस गेल करेंगे। टीम की जर्सी काले और लाल रंग में डिजाइन की गई है। टीम के बारे में कोहली ने कहा, ‘इस बार मेरे पास अच्छी टीम है और बेंगलुरु के प्रशंसकों की संख्या काफी अच्छी रही है। इसलिए मुझे इस शहर में वापसी करना पसंद है।’

विजय माल्या का नहीं हुआ जिक्र

इस जर्सी को मिशेल फोले ने डिजाइन किया है और बेंगलुरु की जेवेन कंपनी ने इसका निर्माण किया है। बेंगलुरु की टीम ने इसके साथ अपना ‘टीम एंथम’ भी जारी किया है, जिसे सलीम मर्चेंट ने तैयार किया है। बड़े अचंभे की बात है कि किसी ने भी इस बीच, आरसीबी को खड़ा करने वाले उद्योगपति विजय माल्या के बारे में एक शब्द तक नहीं कहा। जर्सी अनावरण का कार्यक्रम सादगी से भरा रहा जबकि अगर माल्या होते यह ग्लैमर से भरा होता।

LIVE TV