विराट कोहली की कैप्टेंसी पर अनुष्का का भावुक पोस्ट, धोनी का भी किया जिक्र

पिछले कुछ समय से विराट कोहली का क्रिकेट सफर काफी उतार-चढ़ाव वाला रहा। जिसमें विराट कोहली की कप्तानी को लेकर कई तरह के सवाले उठे। वहीं कोहली ने एक बार फिर अपने फैंस को झटका दिया और टीम इंडिया की टेस्ट की कप्तानी को भी अलविदा कह दिया। कोहली ने ये फैसला साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज हारने के बाद लिया है। वहीं एक बार फिर कोहली के इस फैसले से सभी हैरान रह गए। विराट के बाद अब उनकी पत्नी और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने एक इमोशनल पोस्ट लिखा जो सोशल मीडिया खूब वायरल हो रहा है।

अपने पोस्ट में अनुष्का लिखती हैं कि ” मुझे 2014 का वह दिन याद है जब आपने मुझसे कहा था कि आपको कप्तान बनाया गया है, क्योंकि धोनी ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया था। मुझे याद है उस दिन धोनी हम दोनों के साथ बात कर रहे थे और मजाक में कह रहे थे कि देखना अब आपकी आपकी दाढ़ी कितनी जल्दी सफेद होने लगेगी। उस दिन हम सभी इस बात पर काफी हंसे थे।”

Image

“उस दिन के बाद से, मैंने आपकी दाढ़ी को ग्रे होने के अलावा और भी बहुत कुछ देखा है। मैंने विकास देखा है। आपके आसपास और आपके भीतर। और हां, भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान के रूप में आपके विकास पर और आपके नेतृत्व में टीम की जो उपलब्धियां हैं, इस पर मुझे बहुत गर्व है। लेकिन आपने अपने भीतर जो विकास हासिल किया है, उस पर मुझे अधिक गर्व है।”

यह भी पढ़ें-Virat Kohli Captaincy : BCCI ने माना विराट है सबसे बेहतरीन कप्तानों में से एक

अनुष्का ने आगे लिखा “2014 में हम इतने छोटे और भोले थे। हमें यह लगता था कि अच्छे इरादे, सकारात्मक सोच और मकसद ही आपको जीवन में आगे ले जाने के लिए काफी हैं। जीवन में आगे बढ़ने के लिए ये चीजें बेशक जरूरी हैं, लेकिन चुनौतियों का सामना किए बिना आप आगे नहीं बढ़ सकते। इनमें से बहुत सी चुनौतियां जिनका आपने सामना किया, वे हमेशा मैदान पर नहीं थीं। लेकिन यही जीवन है, है ना? यह उन जगहों पर आपको परखता है जहां आप कम से कम इसकी उम्मीद करते हैं, लेकिन जहां आपको इसकी सबसे ज्यादा जरूरत है। और मेरे प्यार, मुझे आप पर बहुत गर्व है कि आपने अपने अच्छे इरादों के बीच कुछ भी नहीं आने दिया।

LIVE TV