युवा खिलाड़ी का ऐलान, पीएम मोदी का फैसला सही, विरोधी चुप रहे नहीं तो…

 विराट कोहलीविशाखापट्टनम : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नोट बैन के फैसले को पूरा देश समर्थन कर रहा है. बॉलीवुड से लेकर कई जानी-मानी हस्तियों ने इस फैसले को मोदी की कालाबाजारियों पर सर्जिकल स्ट्राइक बताया है. मोदी के नोट बैन के फैसले के सपोर्टर की लिस्ट में करोड़ों दिलों पर राज और देश का नाम रोशन करने वाले भारतीय टीम में रन मशीन के नाम से फेमस विराट कोहली ने भी मोदी की तारीफ की है.

विराट ने इसे देश के राजनीतिक इतिहास का सबसे शानदार कदम बताया है और वह उन्हें सलाम करते हैं.

विराट दूसरा टेस्ट मैच खेलने के लिए विशाखापट्टनम पहुंचे. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान विराट ने पीएम मोदी के फैसले को सही ठहराया है.

विराट कोहली का ऑटोग्राफ

नोटबंदी से होने वाली परेशानी पर विराट ने कहा, ‘राजकोट में होटल का बिल देने के लिए मैंने पैसे निकाले तो याद आया कि अब 500 और 1000 के नोट तो बंद हो गए हैं. उसके बाद से मैं पुराने नोट पर ऑटोग्रॉफ देकर लोगों को दे रहा हूं.

टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट कल से खेला जाएगा.

 

Its the greatest move that I have seen in the Indian politics by far; hands down, really impressed: Virat Kohli #DeMonetisation pic.twitter.com/YiStYlV6l2

— ANI (@ANI_news) November 16, 2016

LIVE TV