विराट कर सकते हैं गम्भीर को तीसरे टेस्ट टीम में शामिल, दिए संकेत

विराटशनिवार को इंदौर में शुरु होने वाले तीसरे टेस्ट मैच से पहले कोहली ने गंभीर को लेकर कहा, कि वह गौतम गंभीर को ओपनर के तौर पर खेलते देखना पसंद करते हैं। टेस्ट टीम के कप्तान 27 वर्षीय कोहली ने तीसरे मैच से पहले गंभीर के खेलने को लेकर हिंट तो दे दिया है। मैच से पहले हुई प्रेस कांफ्रेंस में कोहली ने कहा, कि वह गंभीर को खेलते देखना चाहते हैं।

अगर गौतम गंभीर तीसरे टेस्ट में जगह बना पाते हैं, तो उनके लिए काफी राहत कि साँस होगी। धवन के चोटिल होने के बाद गंभीर के बारे में पूछे जाने पर कोहली ने उनके सिलेक्शन को लेकर अपना इरादा तो साफ कर दिया है।

गंभीर पूरे दो साल बाद अंतररास्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करेंगे अगर वह तीसरा टेस्ट मैच खेलते हैं, तो इससे पहले गंभीर ने ओवल मैदान में इंग्लैंड के खिलाफ 2014 में टेस्ट खेला था। और कुछ खास नही कर पाए थे।

इसके बाद दुलीप ट्राफी में इंडिया रेड के लिए उन्होंने कप्तानी की और कुछ अर्द्धशतक लगाये थे। के एल राहुल के चोटिल होने के बाद अब धवन भी बाहर हो गए हैं ऐसे में ओपनिंग के लिए गंभीर को खिला सकते हैं। धवन के जगह करुण नायर टीम में चुने गए हैं।

अगर बात करे गंभीर के प्रदर्शन के बारे में तो गंभीर ने अबतक 56 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमे उनका औसत 42.58 का रहा है। और उनके नाम 4046 रन है, जबकि उनका सर्वोच्च स्कोर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2008 206 रनों का है।

कोहली ने कहा, “इंदौर अच्छा मैदान रहा है, मुझे  हमेशा से गंभीर कों ओपनर के तौर पर खेलते देखना अच्छा लगता है। पिच में काफी उछाल है। यहाँ  खेलना काफी अच्छा होगा।”

अब देखना है क्या गौतम गंभीर को तीसरे टेस्ट मैच में जगह मिलती है कि नही? भारत यह तीन मैचों की टेस्ट सीरीज पहले ही अपने नाम कर चुका है।

LIVE TV