पिता की बात दरकिनार कर ट्यूब के सहारे नदी पार कर रही महिला समेत तीन बच्‍चों की मौत

विरमा नदीलखनऊ। विरमा नदी में डूबने से हमीरपुर के राठ कस्बे में तीन बच्चों समेत मां की मौत हो गई। चारों ट्यूब के सहारे नदी पार कर रहे थे, तभी तेज बहाव की वजह से ट्यूब पलट गया। पुलिस ने चारों की लाशें बरामद कर ली है।

35 साल की सुनीता शनिवार को पिता से मिलने पथनौड़ी गांव के लिए अपनी दो बेटियों, 12 साल की प्रतिमा, 8 साल की प्रिंसी और 4 साल के बेटे कपिल के साथ निकलीं थी। विरमा नदी पार इस गांव में जाना पड़ता है।

अपने पिता के घर से सुनीता शनिवार देर रात निकलीं, लेकिन नदी पार करने का कोई साधन नहीं मिला। इसके बाद उसने ट्यूब में हवा भरकर उस पर लकड़ी के पटिए डाले और तीनों बच्‍चों के साथ उस पर बैठ कर नदी पार करने लगी। नदी के बीच में पहुंचते ही ट्यूब पलट गया।

महिला को बच्चों समेत कुछ लोगों ने डूबते देखा तो पुलिस को जानकारी दी, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। सूचना मिलते ही पर फोर्स के साथ राठ के एसडीएम और सीओ मौके पर पहुंचे।

इसके बाद गोताखोरों को पानी में उतारा गया। शनिवार देर रात सुनीता उसकी बेटियों की बॉडी नदी से निकाली गई। बेटे की लाश अगले दिन सुबह निकाली जा सकी। परिवार वालों ने बताया कि लौटने में देर हुई तो पिता कंधीलाल ने सुनीता को रात रुकने के लिए कहा था, लेकिन वह नहीं मानी।

LIVE TV