विमान हादसे में बच गए थे नेताजी!

secret-files-on-subhash-chandra-bose-56a3747c0e2f4_lएजेन्सी/पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस से जुड़ी 50 गोपनीय फाइलों की दूसरी किश्त जारी की है। इन फाइलों के जरिए सामने आए सबूत इशारा करते हैं कि नेताजी विमान हादसे में बच गए थे। 

एक फाइल में सुभाष चंद्र बोस के तीन रेडियो ब्रॉडकास्ट का जिक्र किया गया है। ये रेडियो प्रसारण 18 अगस्त 1945 को हुए विमान हादसे के काफी बाद हुए थे। पहला ब्रॉडकास्ट 26 दिसंबर 1945, दूसरा 1 जनवरी 1946 और तीसरा फरवरी 1946 में हुआ। इन प्रसारणों से संबंधित कंटेंट प्रधानमंत्री की ओर से जारी की गई फाइल नंबर 870/11/p/16/92/Pol में है।

ऑनलाइन उपलब्ध इन फाइलों में 10-10 फाइलें प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) और गृह मंत्रालय की है जबकि 30 फाइलें विदेश मंत्रालय से जुड़ी हैं। ये फाइलें वेब पोर्टल www.netajipapers.gov.in पर उपलब्ध हैं। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले यह फाइलें जारी करने के पीछे राजनीतिक उद्देश्य के बारे में पूछने पर केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा ने कहा कि इसका राजनीति से कुछ लेना देना नहीं है।

LIVE TV