विभाग की लापरवाही से बर्बाद हो रहा पानी , नहीं दे रहे ध्यान !…

रिपोर्ट – ओ.पी.त्रिपाठी

संत कबीर नगर : पूरा देश जहाँ एक तरफ भीषण गर्मी व सूखे से त्राहि-त्राहि कर रहा है | लोग पानी के लिए कई किलोमीटर चलकर पानी तक लेने जा रहे हैं |

वहीं संतकबीरनगर के सेमरियावा विकास खंड अंतर्गत आने वाले तनुहरी, बिगरा अव्वल, तिलजा, सोनौरा गौसी सहित दर्जनों ग्राम पंचायतों में इस क्षेत्र से गुजरने वाली सरयू पंप कैनाल का बेशकीमती पानी बर्बाद हो रहा है |

विभाग की लापरवाही से किसानों को  धान की फसल को लगाने के लिए खेत तैयार करने में काफी परेशानी हो रही है | वहीं नहर विभाग के जिम्मेदार अधिकारी आंख मूंदे हुए हैं |

 

कौशाम्बी में अभी भी जारी है ज़हरीली शराब का काला धंधा , पुलिस की भी मिलीभगत !…

 

स्थानीय लोगों का कहना है कि सरयू पंप कैनाल के मुख्य नहर का निर्माण तो विभाग द्वारा पूरा कर लिया गया | लेकिन उससे निकलने वाले माइनरों का निर्माण कार्य पूरा नहीं किया गया |

ठेकेदारों द्वारा आधा अधूरा निर्माण करके छोड़ दिया गया | तब से इसी तरह से पानी की बर्बादी होती है | विगत एक माह से हम लोगों के खेत में पानी लगा हुआ है | जिस की सुध लेने वाला कोई नहीं |

 

LIVE TV