विभागों के बंटवारे से पहले ही इस मंत्री ने शिवसेना को दिया झटका, हलचल

महाराष्ट्र: महाराष्ट्र में चुनाव के बाद से लगातार वहां की सियासत में उठापटक का दौर जारी है। इन सबके बीच शिवसेना नेता अब्दुल सत्तार ने उद्धव ठाकरे के मंत्रिमंडल से अपना इस्तीफा दे कर नया पहलू जोड़ दिया है। अब्दुल सत्तार ने विभागों के बटवारें से पहले ही इस्तीफा दे दिया।

हालांकि शिवसेना कोटे से मंत्रिमंडल में शामिल हुए अब्दुल सत्तार ने अभी तक अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को नहीं भेजा है। बता दें कि शिवसेना के ऐसे कई वरिष्ठ नेता हैं जो सत्तार को राज्य मंत्री बनाए जाने से नाखुश थे, जिसके बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया।

अब्दुल सत्तार ने अपना इस्तीफा पार्टी के एक वरिष्ठ नेता को भेजा है। अभी उनका इस्तीफा मुख्यमंत्री के पास नहीं पहुंचा है। अब्दुल सत्तार के इस्तीफा देने के बाद शिवसेना के कई अन्य नेताओं ने उन्हें पुर्नविचार करने के लिए कहा है। हालांकि सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि सत्तार अपने फैसले पर अटल हैं।

साल 2020 रुड़कीवासियों के लिए लेकर आया खुशियों की सौगात, इस मौके पर विधायक ने क्या कहा !

एनसीपी के साथ-साथ शिवसेना ने महाराष्ट्र में मुस्लिम समुदाय को अपने साथ साधे रखने के लिए अब्दुल सत्तार को अपने कोटे से मंत्री बनाया था। बता दें कि 2014 के बाद पहली बार मंत्रिमंडल में चार मुस्लिम चेहरे को शामिल किया गया है। इनमें शिवसेना के अब्दुल सत्तार नबी जो कि राज्य मंत्री बने, एनसीपी के नवाब मलिक और हसन मुशरीफ जिनको कैबिनेट स्तर का पद मिला और कांग्रेस के असलम शेख, इनको भी कैबिनेट स्तर का पद मिला, शामिल हैं।

LIVE TV