दशकों से भाजपा का साथ दे रहा सांसद मौत की कगार पर, लेकिन नहीं जागा नेताओं का जमीर

विनोद खन्ना अस्पताल मेंमुंबई : बॉलीवुड के मशहूर एक्टर विनोद खन्ना अस्पताल में कई दिनों से एडमिट है. बॉलीवुड स्टार्स में सिर्फ सलमान खान उनसे मिलने अस्पताल पहुंचे. वहीं इरफान खान ने अंगदान की बात कही. बाकी एक्टर्स ने अभी तक कुछ नहीं कहा. विनोद एक एक्टर होने के साथ राजनेता भी हैं. अब ऐसा लग रहा है कि बीजेपी और योगी आदित्यनाथ ने भी उनसे किनारा कर लिया है. विनोद की सुध लेने अभी तक कोई भी भाजपा नेता नहीं पहुंचा है.

विनोद यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ मंच साझा कर चुके हैं. साथ ही उनके लिए प्रचार भी कर चुके हैं. साल 1998 में लोक सभा चुनाव प्रचार के दौरान विनोद खन्ना, योगी आदित्य नाथ के साथ एक ही मंच पर नजर आए थे. 1998 में गुरदासपुर संसदीय क्षेत्र से पहली बार सांसद चुने गए.

साल 1997 में विनोद खन्ना बीजेपी में शामिल हुए थे. साल 2014 के लोक सभा चुनाव में जीत दर्ज कर चौथी बार संसद पहुंचे. इससे पहले 1999 और 2004 में हुए लोक सभा चुनाव में भी वह जीते थे. वहीं 2009 के लोक सभा चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा.

हाल ही में विनोद खन्ना को मुंबई के रिलायंस अस्पताल में भर्ती कराया गया. सोशल मीडिया पर उनकी एक फोटो वायरल हुई, जिसमें यह दावा किया गया कि उन्हें कैंसर है. इस बात की अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

 

LIVE TV