विधायक पुत्र और भतीजे की गुडंई, पुलिस चौकी इंचार्ज को दी सस्पेंड कराने की धमकी !

रिपोर्ट – आयुष भरद्वाज

कासगंज : उत्तर प्रदेश में सरकार तो बदल गयी लेकिन नहीं बदला तो नेताओं का नजरिया | प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने मंत्रियों और विधायकों को कर्तव्य निष्ठा का कितना भी पाठ पढ़ा रहे हो लेकिन उनकी दबंगई का मामला लगातार सामने आ रहे हैं |

ताजा मामला जनपद कासगंज का जहाँ भाजपा के सदर विधायक देवेन्द्र सिंह राजपूत के पुत्र जसवीर और भतीजे दुष्यंत का चौकी इंचार्ज के साथ गाली गलौज करते हुए सस्पेंड कराकर देख लेने का मामला सामने आया है |

जहां दो एम्बुलेंस चालकों में हुई मारपीट के मामले को लेकर विधायक पुत्र और भतीजे ने खुले आम सोरों गेट चौकी इंचार्ज सतेन्द्र पाल को गाली गलौज ही नहीं की | बल्कि उन्हें चौकी के बाहर आने पर जमीन पर लिटा कर  मारने की धमकी दी और चौकी से हटाने की धमकी दी |

उन लोगों ने कहा कि ‘चौकी से बाहर आ, चारपाई पर रखकर जायेगा’ | यहाँ विधायक पुत्र और भतीजे की खुली गुंडई देखकर आस पास के लोग एकत्रित हो गए |

 

कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडेय के बेटे की सड़क हादसे में हुई दर्दनाक मौत !

 

तो वहीं पुलिस चौकी पर तैनात पुलिस और महिलाकर्मियों में दहशत का माहौल है | वहीँ चौकी प्रभारी सतेंद्र पाल सिंह ने बताया कि दो लड़कों में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था |

तो मैंने दोनों पक्षों को बंद कर दिया था | जिसे सदर विधायक पुत्र अपने अन्य साथियों के साथ आये थे और मुझे देखने की धमकी दे रहे थे | इतना ही नहीं सत्ता के नशे में चूर विधायक पुत्र जसवीर ने चौकी इंचार्ज को गाली गलौज करते हुए तीन दिन में चौकी से हटाने और सस्पेंड कराने की धमकी भी दी है |

 

https://www.youtube.com/watch?v=mwtGX5FYDJk

LIVE TV