विधायक जी की फिसली जुबान! प्रधानमंत्री को बता दिया ‘नरेंद्र सिंह’, जमकर हो रही आलोचना

अमेठी. भारतीय जनता पार्टी के अजब नेताओं की गजब बयान बाजिया देखने को मिल रही है। कहीं पर नेता अपनी पार्टी का नाम भूल जा रहे हैं तो कहीं पर अपने पार्टी के नेता का सरनेम। जी हां एक तरफ जहां पर रायबरेली में प्रबुद्ध जन सम्मेलन करने पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपने संबोधन के दौरान प्रबुद्ध सम्मेलन को भारतीय जनता पार्टी के स्थान पर बहुजन समाजवादी पार्टी द्वारा आयोजित बता दिया गया जिस पर वहां उपस्थित लोगों ने हंसते हुए टोका तब उन्होंने सुधार किया। वहीं दूसरी तरफ अमेठी विधानसभा से बीजेपी विधायक गरिमा सिंह द्वारा क्षेत्र के एक निजी विद्यालय में आयोजित प्रबुद्ध सम्मेलन में शिरकत करने पहुंचे वाराणसी जनपद के रोहनिया से बीजेपी विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह ने प्रबुद्ध सम्मेलन के दौरान मीडिया कर्मियों को बाइट देते हुए भारतीय जनता पार्टी के नेता एवं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहने की जगह पर उन्होंने नरेंद्र सिंह कहकर संबोधित किया।

पीएम नरेंद्र मोदी को नरेंद्र सिंह कहे जाने का यह वीडियो स्थानीय मीडिया सहित सोशल मीडिया एवं प्रत्येक जगह जमकर ट्रोल हो रहा है। इस तरह बीजेपी नेताओं द्वारा उल्टी-सीधी बयानबाजी या कहीं ना कहीं बीजेपी को भारी पड़ती नजर आ रही है। जिस पर विपक्ष के द्वारा तरह तरह की बयानबाजी की जा रही है यह भी कहा जा रहा है कि जब उनके विधायक को अपने नेता का सरनेम ही नहीं पता है देश के प्रधानमंत्री का सरनेम ही नहीं पता है तो उन्हें और क्या पता होगा। अपनी ही पार्टी के नेताओं के द्वारा इस तरह की उल्टी-सीधी बयानबाजी कहीं ना कहीं पार्टी को संकट में डालने का काम करेगी। यह सिर्फ जुबान फिसलने वाली बात ना होकर निश्चित रूप से गंभीर विषय है जिस पर पार्टी सहित सभी नेताओं को आत्ममंथन करना होगा।

LIVE TV