विधायक के खास लोगों के यहां छापेमारी के बाद बरामद हुए हथियार

पटना। बिहार के पटना में पुलिस ने छापेमारी कर दो अलग-अलग घरों से एक स्वचालित राइफल, पिस्तौल और 7.49 लाख रुपये नकद बरामद किए हैं।

पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि पिछले दिनों बाढ़ थाना में रंगदारी मांगे जाने के मामले में दर्ज की गई प्राथमिकी के सिलसिले में नदवां गांव में भूषण सिंह के घर पर शुक्रवार देर शाम छापेमारी की गई, जहां से एक स्वचालित राइफल और 7.49 लाख रुपये नकद बरामद किया गया। इसके बाद पुलिस ने उसी गांव में रजनीश सिंह के घर छापेमारी की, जहां से एक पिस्तौल बरामद की गई।

मोदी ने बताया कैसा होना चाहिए घर का सेवक, भाषण की अहम बातें….

पुलिस को सूचना मिली थी कि रजनीश के घर कुछ आपराधिक किस्म के लोग हथियार के साथ ठहरे हुए हैं। बाढ़ की सहायक पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह ने बताया कि इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

LIVE TV