कांग्रेस विधायक अजय कुमार उर्फ लल्लू को भेजा गया जेल

कुशीनगर। तमकुहीराज के कांग्रेस विधायक अजय कुमार उर्फ लल्लू को दो मामलोंं में साल 2008 से गैरहाजिर रहने पर जेल भेज दिया गया है। विधायक ने कोर्ट में जमानत याचिका दाखिल की थी, जिसे खारिज कर दिया गया। इससे पहले 30 मई को अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कसया की अदालत ने विधायक अजय कुमार उर्फ लल्लू को फरार घोषित कर दिया था। अदालत ने पुलिस को 30 दिनों के भीतर उन्हें उपस्थित करने का भी आदेश दिया था।

विधायक अजय कुमार

विधायक अजय कुमार पर दर्ज मुकदमे

मंगलवार को विधायक न्यायालय के समक्ष हाजिर हुए। विधायक पर कुल आठ मामले सेवरही थाने से दर्ज हैंं, जिनमें से पांच में कुछ दिनों पूर्व ही उन्हें जमानत मिली थी। जिन मामलोंं में विधायक जेल गए हैंं, उनमेंं 2008 से वह न्यायालय में हाजिर नहींं हो रहे थे।

गौरी जगदीश इलाके में पुल निर्माण को लेकर धरना प्रदर्शन के मामले में उन पर केस दर्ज हुआ था, लेकिन विधायक 2008 से गैर हाजिर चल रहे थे। मंगलवार को अपर मुख्य दण्डाधिकारी कसया ने जमानत नामंजूर कर जेल भेज दिया।

LIVE TV