विधान भवन के सामने शख्श ने किया आत्मदाह का प्रयास

विधान भवन के सामनेलखनऊ। विधान भवन के सामने सोमवार को कानपुर से आए रंजीत यादव (61) ने आत्मदाह का प्रयास किया। वह अपने ऊपर मिट्टी का तेल उड़ेल कर खुद को आग लगाने जा ही रहे थे, तभी वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उन्हें पकड़ लिया। रंजीत का आरोप है कि स्थानीय पुलिस और राजस्व कर्मचारियों की शह पर क्षेत्रीय दबंग उनकी पुश्तैनी जमीन पर कब्जा जमाए हैं। अब वह लोग उन पर जमीन का बैनामा कराने का दबाव बना रहे हैं।घटना सुबह 11:30 बजे की है।

कानपुर टटिया गांव निवासी रंजीत यादव विधान भवन के सामने पहुंच गए। अचानक वह अपने ऊपर मिट्टी का तेल उड़ेलने लगे। यह देख वहां हड़कम्प मच गया। वह माचिस की तीली जलाकर खुद को आग लगाते इससे पहले ही महिला पुलिसकर्मी शिवकुमारी और मधु ने उन्हें पकड़ लिया। पूछताछ में रंजीत ने बताया कि गांव में ही उनकी दो बीघ पुश्तैनी जमीन है। जिस पर भाभा नगर निवासी अशोक कुमार व शिवकुमार और पटेल नगर के मुकेश कुमार और टटिया के प्रताप सिंह कब्जा कर जबरन बैनामा करने का दबाव बना रहे हैं।

रंजीत का आरोप है कि शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई के बजाए उन पर व उनके बेटे पर ही एक फर्जी मुकदमा दर्ज कर दिया। उनका कहना है कि तीन माह पूर्व जनता दरबार में भी शिकायत कर चुके हैं, पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।

LIVE TV