विधानसभा चुनाव 2021 से जुड़ी बड़ी खबर आई सामने, आज की बैठक के बाद बीजेपी ले सकती है यह बड़ा निर्णय

भाजपा अपने पांच राज्यों पश्चिम बंगाल, असम, पुडुचेरी, तमिलनाडु और केरल के विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की पहली सूची इसी हफ्ते जारी कर सकती है।भाजपा आज के बैठक में बंगाल के कोर ग्रुप के साथ मिलकर रणनीति तैयार करेगी। चुनावी माहौल में प्रधानमंत्री मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी कि हर राज्यों में रैली करने की मांग है।


सूचना के अनुसार खबर मिली की कोर ग्रुप के साथ बैठक में चुनावी राज्यों के उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर देगी। क्योकि बंगाल का चुनाव सबसे अहम है। इसलिए राज्यों के कोर ग्रुप के साथ बैठकर रणनीति बनायेंगें। पश्चिम बंगाल के अध्यक्ष दिलीप घोष कहा की कोर कमेटी के पहले और दूसरे चरण के चुनावों के उम्मीदवारों पर चर्चा करेंगें.और सूची जल्द ही जारी कर दी जोयेगी।इसके साथ ही हम पीएम मोदी,अमित शाह,जेपी,नड्डा और योगी आदित्यनाथ के रैलीयों पर चर्चा करेंगें


इन सभी राज्यों से मोदी और योगी के लिए आए रैली को लेकर मांग सबसे ज्यादा मांग। भाजपा का सबसे ज्यादा नजर बंगाल और असम पर है प्रारंभिक चर्चा के बाद पश्चिम बंगाल में पीएम की सात रैलीयां आयोजित कराने का विचार है। सूचना के अनुसार पीएम मोदी बंगाल में 20 और असम में 6 रैलीयां करेंगें। पीएम मोदी की राज्य में 20 रैलियां, गृहमंत्री अमित शाह की 50 और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा की 50 रैलियां हो सकती हैं। ये सभी रैलीयां 7 मार्च से शुरु हो रही है। पश्चिम बंगाल भाजपा के प्रचार कमेटी के प्रभारी, राष्ट्रीय सचिव और पूर्व सांसद अनुपम हाजरा ने बताया कि हमने पश्चिम बंगाल में पीएम की 25 रैलीयों की मांग की है।

LIVE TV