विधानसभा चुनाव के मद्देनजर AAP कर रही ऑटो चालकों का समर्थन पाने की जद्दोजहद ! ये किए ऐलान…

दिल्ली में कुछ ही महीनों में विधानसभा चुनाव होने हैं. इसके मद्देनजर आम आदमी पार्टी अब ऑटो चालकों का समर्थन जुटाने में लग गई है. इसको लेकर आम आदमी पार्टी ने ऑटो चालकों के नए संगठन का ऐलान किया है.

आगामी विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी एक बार फिर ऑटो चालकों का समर्थन जुटाने में लग गई है. आम आदमी पार्टी के दिल्ली संयोजक गोपाल राय ने ऑटो चालकों के नए संगठन का ऐलान किया है.

चुनाव से पहले दिल्ली के तमाम बड़े बस अड्डों और रेलवे स्टेशनों पर ऑटो चालकों को जोड़ने की मुहिम चलाई जाएगी. ऑटो चालकों की मदद से पूरी दिल्ली में केजरीवाल सरकार के कामकाज का प्रचार करने की तैयारी आम आदमी पार्टी कर रही है.

पार्टी के दिल्ली संयोजक गोपाल राय ने बताया कि ऑटो चालक संगठन में बदलाव के साथ ही गौरव सिंह को अध्यक्ष और आदिल अहमद के अलावा मनोज माथुर को ऑटो विंग का उपाध्यक्ष बनाया गया है.

 

UPSSSC ने भर्तियों के लिए जारी किया 6 महीने के परीक्षा कार्यक्रम का कैलेंडर ! देखें कब होंगे कौन-से एग्जाम…  

 

आम आदमी पार्टी ने ऑटो चालकों के बीच मेम्बरशिप ड्राइव चलाने का ऐलान भी किया है. पार्टी नेता गोपाल राय ने ऑटो चालकों को एक आईडी कार्ड देने का वादा भी किया है.

गोपाल राय ने दावा किया है कि केजरीवाल सरकार ने ऑटो चालकों के लिए निरंतर काम किया. राय के मुताबिक सीएनजी के दाम न बढ़ाने से लेकर, ऑटो का किराया बढ़ाने और ऑफ ड्यूटी या ऑन ड्यूटी के झगड़े को निपटाने में सरकार ने मदद की है.

फिलहाल आम आदमी पार्टी ने ऑटो चालकों की समस्याओं पर सर्वे कराने और उन समस्याओं को केजरीवाल सरकार के जरिए हल करने का नया वादा किया है.

आम आदमी पार्टी देश की राजधानी के हर बड़े बस अड्डे और रेलवे स्टेशनों पर एक अध्यक्ष को नियुक्त करेगी. जो सरकार के कामकाज का प्रचार करेंगे.

इसके अलावा दिल्ली के तमाम ऑटो स्टैंड पर भी आम आदमी पार्टी ऑटो चालकों को जिम्मेदारी देने का प्लान बना रही है.

 

LIVE TV