बजट का विधानसभा चुनावों पर कोई असर नहीं होगा : चिदंबरम

चिदंबरमनई दिल्ली। पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने गुरुवार को कहा कि केंद्र सरकार द्वारा एक दिन पहले लोकसभा में पेश किए गए बजट का पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों पर कोई असर नहीं होगा। चिदंबरम ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, “बजट पेश होने के 24 घंटे के अंदर लोगों ने इसके बारे में बात करना बंद कर दिया है। मुझे नहीं लगता कि इसका (बजट) आगामी विधानसभा चुनावों पर कोई असर होगा।”

गौरतलब है कि पंजाब, गोवा, मणिपुर, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। पंजाब और गोवा में सबसे पहले एक ही चरण में चार फरवरी को मतदान होगा।

उत्तराखंड में 15 फरवरी को मतदान होना है। वहीं उत्तर प्रदेश में सात चरणों में होने वाला मतदान 11 फरवरी से शुरू होगा और आठ मार्च को समाप्त होगा।

LIVE TV