ख़त्म हुई टेंशन, मध्य प्रदेश में सभी विधवाओं को मिलेगी पेंशन

विधवाओंभोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा में पेश किए गए वर्ष 2017-18 के आर्थिक बजट में समाज के सभी वर्गो की विधवाओं को सामाजिक सुरक्षा पेंशन देने का प्रावधान किया गया है।

वित्त मंत्री जयंत मलैया ने बुधवार को आर्थिक बजट पेश करते हुए कहा कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत दी जाने वाली पेंशन की राशि 150 रुपये से बढ़ाकर 300 रुपये की गई है।  समाज में विधवाओं की आर्थिक रूप से कमजोर स्थिति को देखते हुए पेंशन देने का निर्णय लिया गया हैं।

इसका लाभ सेवारत अथवा पेंशन पाने वाली विधवाओं को नहीं मिलेगा।मलैया ने प्रावधानों का ब्यौरा देते हुए बताया कि विधवा पेंशन के लिए बजट में 1,501 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। इस बजट में सिंचाई क्षमता बढ़ाने, शिक्षा, चिकित्सा के क्षेत्र में सुधार के साथ सड़कों का जाल बिछाने, गरीबों के कल्याण के लिए संचालित योजनाओं में धनराशि में बढ़ोतरी का प्रावधान किया गया है।

LIVE TV