विद्युत मीटर अब हर उपभोक्ता के घर

मऊ: आपको अवगत कराना है कि इस खण्ड के अधीन बुनकर उपभोक्ताओं सहित समस्त उपभोक्ताओं के परिसर पर मीटर स्थापित कराया जाना एवं जिन उपभोक्ताओं के परिसर पर मैकेनिकल मीटर स्थापित है, उन्हें बदले जाने का कार्य कराया जा रहा है। मीटर स्थापित करने/मैकेनिकल मीटर बदले जाने हेतु नियुक्त बाह्य एजेन्सी द्वारा अवगत कराया गया है कि बुनकर उपभोक्ताओं द्वारा परिसर पर मीटर स्थापित कराने एवं मैकेनिकल मीटर के स्थान पर नया इलेक्ट्रानिक मीटर स्थापित कराये जाने में आपत्ति दर्ज करायी जा रही है। इस संबंध में अवगत कराना है कि बुनकर उपभोक्ताओं से फ्लैट रेट के आधार पर विद्युत बीजक का भुगतान प्राप्त किया जाता है तथा शेष सब्सिडी की धनराशि का भुगतान शासन द्वारा किया जाता है। मीटर स्थापित न होने की स्थिति में वास्तविक ऊर्जा खपत एवं सब्सिडी की गणना किया जाना सम्भव नही हो पा रहा है। बुनकर उपभोक्ताओं के परिसर पर मीटर स्थापित न होने की स्थिति में सम्बन्धित उपभोक्ता को सब्सिडी का लाभ प्राप्त नही होगा।

उक्त आशय की जानकारी बी0आर0यादव अधिशासी अभियन्ता द्वारा दी गयी।

LIVE TV