हादसे का शिकार और विभाग से उपेक्षित विद्युत कर्मी ने राष्ट्रपति से लगाई इच्छा मृत्यु की गुहार

 रिपोर्ट- आदर्श त्रिपाठी 

हरदोई-  हादसे में अपना पैर गंवा चुके विद्युत कर्मी ने लगाई इच्छामृत्यु की गुहारहाईटेंशन लाइन की चपेट में आने के बाद इलाज में अपना सब बेच चुका है विद्युत कर्मीखेती बेचकर दुर्घटना में घायल विद्युत कर्मी ने कराया है ।

विद्युत कर्मी

अपना महंगा इलाजविभागीय लापरवाही के चलते हाईटेंशन लाइन पर काम करते समय झुलसा था विद्युत कर्मीपीड़ित विद्युत कर्मी का आरोप है कि विभाग ने दुर्घटना के बाद नहीं की है कोई भी मददकछौना कोतवाली क्षेत्र के गांव हिंदू खेड़ा का रहने वाला है पीड़ित विद्युत कर्मी भगवतीहरदोई के कछौना कोतवाली क्षेत्र के निवासी एक विद्युत कर्मी ने राष्ट्रपति को पत्र भेजकर इच्छा मृत्यु की गुहार लगाई है बताते चलें यह विद्युत कर्मी हाईटेंशन लाइन पर काम करते समय विभागीय लापरवाही का शिकार हो गया था ।

जिसके चलते हुई भयंकर दुर्घटना में उसने अपना एक पैर गंवा दिया था साथ ही इस दुर्घटना में अपने इलाज पर विद्युत कर्मी ने अपनी खेती इलाज में बेचकर लगा दी थी विद्युत कर्मी का आरोप है कि विभागीय लापरवाही और उदासीनता के चलते उसे कोई भी मदद नहीं मिली है इसीलिए वह अपनी जिंदगी और तंग हाल हालात से परेशान हो चुका है इसलिए वहां राष्ट्रपति से इच्छा मृत्यु की गुहार लगा रहा है इस मामले पर प्रशासनिक अधिकारी जांच का आश्वासन दे रहे हैं।

बढ़ी हिंसा को रोकने के लिए मध्यप्रदेश सरकार उठाने जा रही है ये कदम, बदलेगी कानून व्यवस्था

तस्वीरों में बिजली विभाग और उसमें हर समय खतरे में काम करने वाले कोतवाली कछौना क्षेत्र के गांव हिंदू खेड़ा के विद्युत कर्मी भगवती की कहानी है भगवती ने राष्ट्रपति को पत्र भेजकर इच्छा मृत्यु की गुहार लगाई है बताते चलें पूर्व में काम करते समय विद्युत कर्मी की विभागीय लापरवाही के चलते हाईटेंशन लाइन चालू हो जाने के कारण दुर्घटना हो गई थी जिसमें इस विद्युत कर्मी को अपना पैर गंवाना पड़ा था काफी इलाज के कारण उसने अपनी संपत्ति खेती बेचकर अपने इलाज में लगा दी थी पीड़ित विद्युत कर्मी का  विभाग  पर आरोप है कि विभाग की लापरवाही और उदासीनता के चलते उसकी ये हालत हुई है और किसी भी अधिकारी ने उसकी सुनवाई नहीं की है इसलिए वह अपनी तंगहाली जिंदगी से तंग आकर राष्ट्रपति से इच्छा मृत्यु की गुहार लगा रहा है वही बेटे के इस निर्णय पर पीड़ित पिता भगवती प्रसाद भी अपना पक्ष रख रहा है और  अपर जिला अधिकारी संजय सिंह जी जांच की बात कह रहे हैं।

 

LIVE TV