विद्यालयो में जाच के दौरान मिली खामिया कई वेतन कटा, कई हुये निलंबित

मऊ : जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव के निर्देश पर प्राथमिक विद्यालय एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता, साफ-सफाई, बच्चों की उपस्थिति, एम0डी0एम0, पानी पिने की व्यवस्था तथा शौचालयों की स्थिति जांच के लिए जिलाधिकारी द्वारा लगाये गयें 30 जनपद स्तरीय अधिकारियों द्वारा विकास खण्ड परदहां तथा रतनपुरा के सभी अधिकारियों द्वारा 10-10 विद्यालयों का निरीक्षण किया गया निरीक्षण में कही शौचालय खराब तो कही हैण्डपम्प खराब तो कही शिक्षकों की अनुपस्थिति तथा कुछ विद्यालयों पर एम0डी0एम0 नही बन रहा था। सभी अधिकारियों द्वारा जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौपी गयी इस खराब स्थिति को देख कर जिलाधिकारी द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी का 10 दिन का तथा दोनों खण्ड शिक्षा अधिकारियों का 15-15 दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिये तथा अनुपस्थित शिक्षक और बन्द विद्यालयों तथा जिस विद्यालयों पर एम0डी0एम0 नही बन रहा था वहां के प्राधानाध्यपकों को निलम्बित करने के निर्देश तथा कुछ प्रेरक शिक्षकों की सेवा समाप्त करने के निर्देश जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को दिये गये।

जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा अध्यापकों का यह कृत्य कर्मचारी आचरण सेवा नियमावली के विपरीत पाये जाने के कारण तत्काल प्रभाव से निलम्बित करते हुए उन्हें उनके बी0आर0सी0 से सम्बद्ध किया जाता है।

विकास खण्ड रतनपुरा में प्र0अ0 घनश्याम कुमार प्रा0वि0मझौली, लीना यादव-खड़ारगाड़ी, विन्दुमती सिंह-छत्तरपुर, राधिका देवी-समनपुरा, अर्चना-आर्दशपुर पू0मा0वि0-अईलख, पुष्पा सिंह-रतनपुरा प्रथम, गीता देवी-विशुकिया, रामसरिख-ताजपुर बारी, कबिलास राम-उ0प्रा0वि0नगवा, नीरेश चन्द्र सिंह-प्रा0वि0नगवां, राजकिशोर यादव-उ0प्रा0वि0करउत, रईशाखातुन-इटौरा प्रथम, व्यास जी नाहर-इटौरा द्वितीय, स्वामीनाथ-उ0प्रा0वि0 इटौरा, विजय कुमार सिंह-प्रा0वि0खालिसपुर, रामेन्द्र प्रकाश मिश्र-उ0प्रा0वि0 रतौही, नित्य प्रकाश यादव-साहुपुर, मुन्नीदेवी-उ0प्रा0वि0-मझौली, मनोज कुमार प्रजापती-दिलसादपुर, सुरेन्द्र राम-मलपुर, जयनाथ राम-उ0प्रा0वि0 मलपुर, प्रविण कुमार राय-रजडीहां, अनिल कुमार गुप्त-इकबालपुर, ज्ञान्ती देवी-उ0प्रा0वि0 इकबालपुर, सुरेश राम-बहरवार, जिवधन चैहान-उ0प्रा0वि0 अइलख, हरेन्द्र कुमार-रतनपुरा द्वितीय, श्रीकान्त पाण्डेय-गाड़ा,रामनाथ राम-उ0प्रा0वि0 दतौड़ा, चैधरी राम-उ0प्रा0गाड़ा, आनन्द कुमार-दतौड़ा, पल्लवी सिन्हा राय-चकरा प्रथम, साधना पाण्डेय-चकरा द्वितीय, सुरेश राय-उ0प्रा0वि0 पिपरसाथ, रामनिवास राम-रतोही, परमानन्द-रतोही, रजनीश कुमार ंिसह-साहूपुर, पूनम सिंह-साहूपुर, अखिलेश कुमार राय-उ0प्रा0वि0-मझौली, अवधेश कुमार चन्द्र-मझौली, अजय कुमार गौतम-मझौली, अन्जली वर्मा, राजकुमार वर्मा-छत्तरपुर, केशर सिंह-भीमहर, गोदावरी सिंह-सत्तर, मायावती सिंह-मुस्तफाबाद प्रथम, पुष्पा गुप्ता-रतनपुरा द्वितीय, रामबडाई यादव-उ0प्रा0वि0नगवा, भुवन्ती-नगवा, अन्जनी कुमार यादव-मुबारखपुर, रीता गीरी-करउथ, गीता गुप्ता, गुलाब शेख-बाछपुर, सत्यावती वर्मा-दतौड़ा, मन्जु यादव-मुहम्मदपुर, जनार्दन विश्वकर्मा, देवन्ती यादव-गहना, परशुराम सिंह चैहान-कुड़वा, संजय दूबे-मुबारकपुर।

विकास खण्ड परदहा में प्राधानाध्यापक/सहायक अध्यापक शिवशंकर प्रसाद-कुशमौर, चन्द्रपती यादव-खण्डेरायपुर, रन्जना रानी मिश्रा-महराबन्धा, चन्द्रतारा राय-मानपुर, रामबहादुर सिंह, सुधा सिंह-पनियरा, दमयन्ती गुप्ता-ताजपुर, फखरूद्दीन-इन्दरपुर इमिलिया, नन्दलाल यादव-हरदशपुर, राजमती देवी-डुमरांव प्रथम, रामाराय, गीता देवी-बडुआ गोदाम, आशा पाण्डेय-कहिनौर, नूतनराय-किन्नूपुर, नगीना राय-नसीरपुर, सन्तोष कुमार राय-राघोपट्टी, सुशीला-सरयां रधुनाथपुर, नूतनराय विश्वनाथ यादव-किन्नुपुर, कालिन्दी देवी-बढौना, सैफुर रहमान-हरपुर, जनार्दन शर्मा-इटौरा, प्रेमबालिका राय-बनौरा, सुशीला-आदेडीह, दमयन्ती गुप्ता, मन्जु यादव-ताजपुर, आरती सिंह-रैकवारेडीह, सुमित्रा-रैकवारेडीह प्रथम, सुर्यभान-सुअराबोझ, रीता सिंह-किन्नुपुर, अन्जु सिंह-नसीरपुर, रूकैया जबीर, सुशीला-बीबीपुर, रामाश्रय सिंह, सदन कुमार पाण्डेय, संगम सिंह-कुसमौर, रामाकान्त यादव-खण्डेरायपुर, शशीकला-शहजादपुर, गीता-महराबन्धा, शालिनी राय, पवन कुमार त्रिपाठी-बैराठपुर, नगमा अफरोज, पुष्पलता चतुर्वेदी, माया पाण्डेय, वेदावती-बरलायी, रसप्रभा-हरि0बस्ती रैनी, शहेन्द्र सिंह-किन्नूपुर, मधुबाला, अन्शु-पतिला।

निलम्बित अध्यापक/अध्यापिकाओं को निर्देशित किया जाता है कि अपनी आख्या जांच अधिकारी को निर्धारित अवधि के अन्दर प्रस्तुत करें ताकि गुण-दोष के आधार पर निर्णय लिया जा सके।

LIVE TV