विदेश से आई मदद पर राहुल गांधी ने पूछा सवाल, तो स्मृति ईरानी ने दिया ये जवाब

कोरोना संकट के मद्देमजर विदेश से आ रही मदद को राज्यों को किस तरह दी जाए, इस पर लगातार विवाद हो रहा था। जिसपर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र पर सवाल खड़े किए थे, जिसका जवाब अब केंद्रीय मंत्री और अमेठी से सांसद स्मृति ईरानी ने दिया है। राहुल गांधी को ये जवाब केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने ट्वीट कर दिया है।

BhaagRahulBhaag: Smriti Irani mocks Rahul Gandhi as Congress leaders urge  him to contest from Karnataka - Elections News

उन्होंने लिखा है मिस्टर राहुल गांधी, राजनीति से ऊपर उठने का वक्त आ गया है। 31 राज्यों के 38 संस्थानों को किए गए वितरण की जानकारी पब्लिक प्लेटफॉर्म पर आपके ट्वीट करने से पहले ही उपलब्ध थी। अगर आप सच की परवाह करते हैं, जैसा आप कहते हैं तो इसको साझा करें।

स्मृति ईरानी ने अपने ट्वीट के साथ सरकार की एक प्रेस रिलीज़ भी साझा की, जिसमें विदेश से आई हुई मदद को किस राज्य के किस अस्पताल को भेजा गया है, उसकी जानकारी दी गई है। ये प्रेस रिलीज़ चार मई की है। प्रेस रिलीज़ को साझा करते हुए उन्होंने लिखा है। राहुल गांधी के जिस ट्वीट का जवाब दिया है, वह पांच मई को किया गया था।

राहुल गांधी ने तब ट्वीट में सवाल किया था कि विदेश से भारत को क्या मदद मिली, वह कहां हैं, उनसे किन्हें लाभ हो रहा है, राज्यों को वो कैसे वितरित की जा रही हैं, क्या कोई जवाब है भारत सरकार?

LIVE TV