विदेश मंत्री ने इंडोनेशिया में सुनामी पीड़ितों के प्रति संवेदना जताई

नई दिल्ली| विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने इंडोनेशिया की सुंडा खाड़ी में आई सुनामी में जान व माल को पहुंचे नुकसान पर सोमवार को संवेदना जताई। सुनामी में 281 लोग मारे गए हैं। Sushma Swaraj.

सुषमा ने ट्वीट कर कहा, “सुनामी में जान गंवाने वाले मृतकों के परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना। जैसा कि दुख की इस घड़ी में हम अपने इंडोनेशियाई भाइयों के साथ खड़े हैं, हमारी प्रार्थनाएं उनके साथ हैं।”

सुमात्रा और जावा द्वीपों के तटीय शहरों में शनिवार को सुनामी की विशाल लहरों ने 281 लोगों की जान ले ली और 1,016 लोग घायल हो गए।

ऐसा माना जा रहा है कि ज्वालामुखी फटने से समुद्र के भीतर हुए भूस्खलन की वजह से सुनामी आई। एनाक क्राकाटोआ ज्वालामुखी रविवार को दोबारा फटा, जिससे बड़ी मात्रा में राख और धुंआ निकला।

अमेरिका के सीरिया से सेना हटाने से इजरायली नीति में बदलाव नहीं : नेतन्याहू

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को इस आपदा पर संवेदना जताई।

मोदी ने रविवार शाम को ट्वीट किया, “इंडोनेशिया में ज्वालामुखी के विस्फोट के बाद सुनामी के कारण हुए जान व माल को पहुंचे नुकसान से दुखी हूं।”

उन्होंने कहा, “शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। भारत अपने समुद्री पड़ोसी और दोस्त की राहत कार्य में सहायता करने के लिए तैयार है।”

LIVE TV