विदेश मंत्री एस. जयशंकर- 70 से ज्यादा देशों को कोरोना वैक्सीन भेज रहा भारत

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद के 46वें सत्र में भारत द्वारा किए जा रहे कई कार्यों की चर्चा की है. उन्होंने कोरोना महामारी का जिक्र करते हुए कहा है कि दुनिया के देशों को वैक्सीन मुहैया कराने के लिए भारत संकल्पबद्ध है. यही वजह है कि बांग्लादेश से ब्राजील तक और मोरक्को से फिजी तक दुनिया की फार्मेसी कहे जाने वाले भारत ने करोड़ों की संख्या में वैक्सीन करीब 70 देशों को मुहैया कराई है.

उन्होंने कहा है कि संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद के सदस्य के तौर पर साथी देशों के साथ काम करने और आम सहमति बनाने के लिए हम पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं. मानवाधिकार उल्लंघन के मामले को निष्पक्ष तरीके से देखा जाना चाहिए. इन मामलों पर प्रतिक्रिया देते हुए एक-दूसरे के आंतरिक मसलों का सम्मान भी किया जाना चाहिए.

LIVE TV