विदेश मंत्रालय से कांग्रेस ने पूछा सवाल, गलवन पर MEA कब देगी अपनी कड़ी प्रतिक्रिया?

तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों के समर्थन मे अंतरराष्ट्रीय हस्तियों द्वारा कई ट्वीट किए गये। जिस पर विदेश मंत्रालय (MEA) द्वारा दी गई कड़ी प्रतिक्रिया दी। इसे लेकर आज यानी गुरुवार को कांग्रेस ने गलवान घाटी में चीन-भारत के बीच हुए हिंसा का मुद्दा उठाया।

कांग्रेस प्रवक्ता जयवीर शेरगिल का कहा है कि, ‘ MEA अरुणाचल में चीनी घुसपैठ, गलवन में हिंसा, भारतीय नाविकों की गिरफ्तारी को लेकर कब अपनी प्रतिक्रिया देगी।’ वहीं पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम ने कहा कि रिहाना (Rihanna) और ग्रेटा थनबर्ग (Greta Thunberg) के ट्वीट से ही सही लेकिन  MEA जाग गई। कम ऑन MEA, कब आपको यह महसूस होगा कि लोगों की जीविका व मानवाधिकार के मुद्दे देश की सीमा नहीं जानते? MEA ने म्यांमार के सैन्य तख्तापलट पर क्यों प्रतिक्रिया दी?

इसके बाद शेरगिल ने कहा कि चीन की कुकृत्यों को  कब ऑनस्क्रीन माचोमैन  व प्रवक्ताओं की ओर से आलोचना कर कॉपी पेस्ट वाला ट्वीट किया जाएगा? या फिर इसके लिए केने वेस्ट ( Kayne West) के चीन पर ट्वीट की जरूरत होगी? इसपर MEA कैसे गंभीर रूप से जुड़ा हुआ है? चिदंबरम ने कहा, ‘श्रीलंका और नेपाल के आंतरिक मुद्दों पर  MEA नियमित तौर पर क्यों अपनी प्रतिक्रिया देते हैं और भारत के प्रधानमंत्री ने यूएस कैपिटल में हुए हिंसा पर क्यों बयान दिया?

भारत सरकार पर किसान आंदोलन के मुद्दे पर अंतरराष्ट्रीय हस्तियों की ओर से किए गए ट्वीट्स के बाद किसी का नाम लिए बिना ही टिप्पणी की गई है। MEA ने कहा कि बड़ी हस्तियों को जिम्मेदारीपूर्वक व्यवहार करना चाहिए। इससे पहले अमेरिकी उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस की भांजी मीना हैरिस, पर्यावरणविद ग्रेटा थनबर्ग, पूर्व पॉर्न स्टार मिया खलीफा और पॉप सिंगर रिहाना ने इस मुद्दे पर ट्वीट किया है।

LIVE TV