सिर्फ एक हफ्ते इंतज़ार फिर नए नोटों की भरमार

वित्त मंत्री अरुण जेटलीनई दिल्ली| नोटबंदी के चलते एटीएम और बैंकों के बाहर लगने वाली लंबी लाइन से जल्द ही मुक्ति मिलने वाली है| वित्त मंत्री अरुण जेटली ने साफ़ किया है कि गुरुवार शाम तक देश के 22,500 एटीएम से नए 500 और 2000 रुपये के नोट निकलने लगेंगे|

उन्होंने भरोसा दिलाया कि जल्दी ही एटीएम से 2000 रुपये नकद निकालने की सीमा में भी इजाफा कर दिया जाएगा| नोट बदलवाने की सीमा को 4,500 रुपये से घटाकर 2,000 रुपये करने के फैसले पर वित्त मंत्री ने कहा कि बहुत से लोग इसका दुरुपयोग कर रहे थे| इस कारण ये फैसला बदलना पड़ा|

वित्त मंत्री अरुण जेटली का बयान

जेटली ने नोटबंदी को सही बताते हुए कहा कि नोटबंदी की जानकारी किसी को नहीं थी| उन्होंने भरोसा दिलाया है कि कुछ दिनों में हालात सामान्य हो जाएंगे।

जेटली ने कहा कि शादी का कार्ड दिखाने पर 2,50,000 रुपये तक निकालने की छूट दी गई है| वित्त सचिव ने बताया कि यह छूट लड़के या लड़की के घर के सिर्फ एक सदस्य को ही मिलेगी| साथ ही लड़की या लड़के के परिवार के लोगों को हलफनामा भरकर भी देना होगा कि सिर्फ एक सदस्य ने पैसा निकाला है|

देश में कुल 2,20,000 एटीएम हैं, लेकिन ज्यादातर में नए नोट नहीं हैं| इस कारण लोगों को नोट बदलने के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है| लेकिन एटीएम चालू हो जाने से लोगों को बड़ी राहत मिलेगी|

LIVE TV