सबसे बड़ी राहत, अब निकाल सकेंगे 50 हजार रुपए… ये है तरीका

वित्त मंत्रालयनई दिल्ली। नकदी कम होने की आशंका को दूर करते हुए वित्त मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि व्यवस्था में पर्याप्त नकदी उपलब्ध है और देशभर में लोगों तक नकदी की आपूर्ति बढ़ाने के लिए सभी माध्यमों को सक्रिय किया जा रहा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देर रात की गई उच्च स्तरीय बैठक की जानकारियां लोगों में साझा करते हुए आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास ने कहा कि नकदी उपलब्ध कराने के सभी माध्यम सक्रिय करने का निर्णय किया गया है। ग्रामीण क्षेत्रों के लिए उन्होंने कहा कि बैंकिंग प्रतिनिधियों की नकदी रखने की सीमा बढ़ाकर 50 हजार रुपए की गई है।

आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास ने कहा कि छोटे व्यापारियों की मदद के लिए सरकार ने उनके लिए एक हफ्ते में नकदी निकासी सीमा को 50,000 रुपए करने का निर्णय किया है। उन्होंने कहा, ‘कारोबारी निकाय जिनके पास पिछले तीन महीने से ज्यादा वक्त से चालू खाता है, उनके लिए नकदी उपलब्धता पर विचार करते हुए उनकी साप्ताहिक नकदी निकासी सीमा को बढ़ाकर 50,000 रुपए करने का निर्णय किया गया है ताकि वह मेहनताना और विविध खर्चों का भुगतान कर सकें।’

उन्होंने कहा कि लोगों की जरूरत को देखते हुए यह सीमा मामला दर मामला बढ़ाई भी जा सकती है। दूरदराज के इलाकों में बैंकिंग सेवाओं के विस्तार के लिए देशभर के करीब 1.2 लाख बैंक प्रतिनिधि बनाए गए हैं।

शक्तिकांत दास ने कहा कि बैंकिंग प्रतिनिधियों को कई बार नकदी उपलब्ध कराने का भी निर्णय किया गया है जिससे जनता को परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि इसके अलावा 1.3 लाख डाकघरों के लिए नोटों की आपूर्ति बढ़ाई जाएगी ताकि आम जनता पुराने नोटों को नए नोट से बदल सके। यही नहीं, इस प्रकार ये ढाई लाख आपूर्ति केंद्र लोगों को बड़ी मात्रा में नकदी बांटनें में सक्षम होंगे। इन केंद्रों में से अधिकतर ग्रामीण अंचलों में हैं।

शहरी जनता की शुविधा के बारे में दास ने कहा कि नए नोटों के हिसाब से बदले गए एटीएम ने पहले ही काम करना शुरू कर दिया है। सोमवार या मंगलवार से एटीएम 2000 रुपए के नए नोट भी जारी करने लगेंगे। हालांकि, एटीएम से एक दिन में अधिकतम 2500 रुपए की निकाले जा सकेंगे।

 

LIVE TV