विजय माल्या-‘गाली मुझे दीजिए पर मेरे बेटे को नहीं’

एजेन्सी/vijay-mallya_landscape_1458049045बैंकों से कर्ज लेकर जमा नहीं करके मुश्किल में फंसे शराब कारोबारी विजय माल्या ने अपने बेटे सिद्धार्थ माल्या का बचाव किया है। उन्होंने खुद पर लगे आरोपों से अपने बेटे को अलग बताया है।

माल्या ने ट्वीट करके कहा कि जो भी आरोप उन पर लग रहे हैं उसका उनके बेटे सिद्धार्थ माल्या से कोई लेना-देना नहीं है। सिद्धार्थ का विवादों से कोई लेना-देना नहीं है।

माल्या ने कहा कि मेरे बेटे पर निशाना साधना, उन्हें गाली देना बंद किया जाए। सिद्धार्थ का मेरे कारोबार से कोई लेना-देना नहीं था। अगर गाली देना है तो मुझे दीजिए लेकिन मेरे बेटे को बख्श दीजिए।

विजय माल्या ने एक और ट्वीट कर कहा कि मेरा बेटा सिद्धार्थ इन गालियों का हकदार नहीं है। वह मेरे कारोबार से जुड़ा हुआ नहीं है। जिसे जो भी कहना हो मुझे कहिए लेकिन मेरे युवा बेटे को इससे अलग रखिए।बता दें कि विजय माल्या के देश छोड़कर जाने के बाद उनके बेटे सिद्धार्थ माल्या को सोशल मीडिया पर आडे़ हाथों लिया गया। ट्विटर पर उनके खिलाफ कई टिप्पणियां की गई। जिसके बाद विजय माल्या को ये सफाई देनी पड़ी। माल्या 2 मार्च को देश छोड़कर फरार हो गए थे।

LIVE TV