विजय माल्या का विला खरीदने का सुनहरा मौका, बैंक ने दिया करोड़ों का डिस्काउंट

विजय माल्यानई दिल्ली। शराब कारोबारी विजय माल्या के ऊपर 9000 करोड़ का कर्ज है। उन्होंने देश के अलग-अलग बैंकों से कुल नौ हजार करोड़ रुपए का कर्ज लिया था और फिर जानबूझकर उसे वापस नहीं किया। इसके बाद जब बैंकों की तरफ से दबाव पड़ा तो माल्या देश छोड़कर ब्रिटेन भाग गए। देश में मौजूद माल्या की सम्पत्ति को अब बैंक वाले निलाम कर रहे हैं। जिससे वो अपने नुकसान की भरपाई कर सकें।

कर्जदाता बैंकों ने माल्या की कंपनी किंगफिशर एयरलाइंस के किंगफिशर विला की नीलामी के लिए इस बार 81 करोड़ रुपये की कीमत तय की है, इससे पहले यह 85.29 करोड़ थी। एसबीआई के नेतृत्व में कर्जदाता बैंक 22 दिसंबर को माल्या के विला की नीलामी करेंगे। इससे पहले अक्टूबर में इस विला की पहली नीलामी के दौरान बैंकों ने 85.29 करोड़ का रिजर्व प्राइस रखा था।

बैंकों को इस नीलामी में 19 अक्टूबर को उस वक्त करारा झटका लगा, जब किसी ने इसके लिए बोली ही नहीं लगाई। इस विला की नीलामी का आयोजन करने वाले स्टेट बैंक ऑफ इंडिया कैप ट्रस्टी ने कहा कि इस प्रॉपर्टी का रिजर्व प्राइस 81 करोड़ रुपये तय किया गया है और इसकी नीलामी का आयोजन 22 दिसंबर को किया जाएगा। पहली नीलामी में माल्या की चल और अचल संपत्तियों के लिए कोई बोली न आने पर बैंकों ने सभी चीजों के रिजर्व प्राइस में 10 पर्सेंट तक की कमी कर दी है।

LIVE TV