विजय माल्या का पासपोर्ट विदेश मंत्रालय ने रद्द किया

vijaya-mllaya_1460985388एजेंसी/ विदेश मंत्रालय ने 9000 करोड़ रुपए का लोन लेकर फरार उद्योगपति उद्योगपति विजय माल्या का पासपोर्ट रद्द कर दिया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ट्वीट कर माल्या का पासपोर्ट रद्द करने की जानकारी दी। पिछले हफ्ते मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में प्रवर्तन निदेशालय की यचिका पर माल्या के ‌खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया था।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने रविवार को ट्वीट किया, “विजय माल्या के जवाबों पर विचार करने के बाद और प्रवर्तन निदेशालय और हाल ही में उनके खिलाफ जारी गैर जमानती वारंट्स को देखते हुए विदेश मंत्रालय ने उनका पासपोर्ट रद्द करने का फैसला किया है।”  उल्लेखनीय है कि प्रवर्तन निदेशालय ने विजय माल्या का पासपोर्ट रद्द करने की मांग की थी। प्रवर्तन निदेशालय के अनुरोध पर पिछले हफ्ते ही उनका पासपोर्ट निलंबित कर दिया गया था।

LIVE TV