‘हद’ की लॉन्‍चिंग के दौरान बायोपिक पर दिया विक्रम भट्ट ने बड़ा बयान

विक्रम भट्टमुंबई फिल्मकार विक्रम भट्ट का कहना है कि भारत में आजकल सिर्फ ‘अंजाने लोगों से लेकर जाने-पहचाने’ लोगों तक सभी पर केवल बायोपिक फिल्में ही बन रही हैं।

यह भी पढ़ें:  एक और एक्‍टर का निधन, पर्दे पर निभाया था सद्दाम हुसैन का किरदार

भट्ट ने बताया, “हालिया समय में हम एक ऐसा फिल्म उद्योग बन गए हैं जिसमें सिर्फ बायोपिक फिल्में बन रही हैं। अंजाने लोगों से लेकर जाने-पहचाने लोगों तक सभी की कहानियों पर फिल्में बन रही हैं।”

हालांकि, फिल्मकार अभी तक इस चलन से नहीं जुड़े हैं।

यह भी पढ़ें:‘गुलाम’ का ऑफ एयर होना रंगीला के लिए बड़ा सदमा

डिजिटल प्लेटफॉर्म सोनीलाइव अब दर्शकों के लिए उनकी साइकोलॉजिकल थ्रिलर वेब श्रृंखला ‘हद’ लेकर आ रहा है।

यह वेब श्रृंखला 10 एपिसोड्स की है, जिसमें जुनून, धोखा, लालच और हत्या के मनोभावों को दर्शाया गया है।

LIVE TV